अक्षय तृतीया के दिन सस्ता हुआ सोना, जानें- कितना घट गया गोल्ड का दाम

Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर उपभोक्ताओं की बढ़ी हुई खरीदारी ने सोने की कीमतों में गिरावट को सीमित कर दिया. आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि मात्रा के लिहाज से सोने की बिक्री 20 टन पर स्थिर रहने की उम्मीद है. पिछले साल अक्षय तृतीया पर आज के मुकाबले सोना सस्ता था.

सोने की कीमतों में गिरावट. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: अक्षय तृतीया के दिन देश की राजधानी दिल्ली के बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर सेंटीमेंट के बीच बुधवार को दिल्ली में सोने की कीमत 900 रुपये घटकर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना मंगलवार को 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 900 रुपये घटकर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन यह 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सीमित रही गिरावट

हालांकि, अक्षय तृतीया पर उपभोक्ताओं की बढ़ी हुई खरीदारी ने सोने की कीमतों में गिरावट को सीमित कर दिया. अक्षय तृतीया को सोना, आभूषण और अन्य कीमती सामान खरीदने के लिए शुभ दिन माना जाता है. आभूषण विक्रेताओं को इस साल अक्षय तृतीया के अवसर पर पिछले साल की तुलना में अधिक कीमतों के कारण कीमत के लिहाज से बिक्री में करीब 35 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है. 2024 में अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो 10 मई को गिर गई.

विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड

आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि मात्रा के लिहाज से सोने की बिक्री 20 टन पर स्थिर रहने की उम्मीद है. मंगलवार को चांदी की कीमत 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 4,000 रुपये गिरकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 43.35 डॉलर या 1.31 फीसदी गिरकर 3,273.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. स्पॉट 1.83 फीसदी गिरकर 32.33 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने ऑटो टैरिफ के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने और कई देशों के साथ व्यापार वार्ता में प्रगति का हवाला देने के बाद सोने में गिरावट जारी रही.

ट्रंप प्रशासन का ट्रेड एग्रीमेंट

इसके अतिरिक्त, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने सुझाव दिया कि ट्रंप प्रशासन अपने पहले व्यापार समझौते पर पहुंच गया है. हालांकि उन्होंने विवरण बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस डील को शामिल दूसरे देश से मंजूरी का इंतजार है. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड के फ्यूचर के लिए सबसे अधिक कारोबार वाला जून कॉन्ट्रैक्ट 1,639 रुपये या 1.71 फीसदी गिरकर 93,953 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

मैक्रोइकॉनोमिक रिलीज पर नजर

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि ट्रेडर्स इस सप्ताह के अंत में प्रमुख अमेरिकी मैक्रोइकॉनोमिक रिलीज पर बारीकी से नजर रखेंगे, जिसमें Q1 GDP का पहला अनुमान पर्सनल कंज्यूमर एक्सपेंडिचर (PCE) मुद्रास्फीति डेटा और अप्रैल की नौकरियों के आंकड़े शामिल हैं. मेहता ने कहा कि ये संकेतक फेडरल रिजर्व के अगले कदमों और व्यापक आर्थिक दृष्टिकोण के बारे में नई जानकारी दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छिड़ गया युद्ध! …तो भारत के पास कितने दिनों का तेल रिजर्व, पाकिस्तान की भी जान लें हैसियत