सोना-चांदी की चमक बरकरार, 24K सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ; MCX पर मामूली गिरावट

2 अगस्त 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी गई. 24 कैरेट सोना 99,800 रुपये और चांदी 1,10,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रही. MCX पर मामूली गिरावट दर्ज हुई. प्रमुख शहरों में 10 ग्राम सोने की कीमत 99,450 से 99,910 रुपये तक रही.

2 अगस्त 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी गई. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: आज, 2 अगस्त को सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखा गया है. सोने की कीमत 99800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही जबकि चांदी का भाव भी 1,10,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिका रहा. बाजार में उतार-चढ़ाव की कमी ने निवेशकों को थोड़ी राहत दी है. त्योहारी सीजन से पहले स्थिरता निवेश के लिए अच्छा मौका हो सकता है.

24 और 22 कैरेट सोने की रेट

आज 24 कैरेट सोना 9980 रुपये प्रति ग्राम और 99800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर स्थिर रहा. वहीं 22 कैरेट सोना 9148 रुपये प्रति ग्राम और 91483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. यह दरें देशभर में एक समान नहीं होतीं और शहर के हिसाब से हल्का फर्क हो सकता है.

चांदी की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

चांदी की बात करें तो आज 999 फाइन चांदी 110550 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही. प्रति ग्राम चांदी का रेट 111 रुपये है. त्योहारों और औद्योगिक मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में चांदी की कीमत में हलचल देखी जा सकती है.

MCX पर सोने का भाव हल्का फिसला

MCX पर सोने का भाव 99735 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जो कि पिछले दिन से 19 रुपये कम है. इसमें 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बाजार में उच्चतम स्तर 99975 रुपये और न्यूनतम 98292 रुपये रहा. यह संकेत है कि निवेशक सतर्कता से ट्रेडिंग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Axis Mutual Fund घोटाला: फ्रंट-रनिंग केस में ED की बड़ी कार्रवाई, देशभर में छापेमारी शुरू

बड़े शहरों का हाल

2 अगस्त 2025 को देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम में हल्का अंतर देखने को मिला. नई दिल्ली में 10 ग्राम सोना 99,450 रुपये का रहा, जबकि मुंबई में यह कीमत 99,620 रुपये रही. कोलकाता में दाम 99,490 रुपये और चेन्नई में सबसे अधिक 99,910 रुपये दर्ज किए गए. बेंगलुरु में सोना 99,700 रुपये और हैदराबाद में 99,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अलग-अलग शहरों में यह अंतर स्थानीय कर और डिमांड के अनुसार होता है.

2 अगस्त 2025 को प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत

शहर24 कैरेट सोना (10 ग्राम)
नई दिल्ली₹99,450
मुंबई₹99,620
कोलकाता₹99,490
चेन्नई₹99,910
बेंगलुरु₹99,700
हैदराबाद₹99,780