इस फंड ने 10,000 रुपये के निवेश को बनाया 17 लाख, बेंचमार्क से भी दिया ज्यादा रिटर्न, SIP का मुनाफा और जबरदस्त
टेम्पलटन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स के सीआईओ– इंडिया इक्विटीज, जानकीरमन आर ने कहा कि पिछले 3 दशकों से फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड इक्विटी में निवेश कर लंबी अवधि में अपनी दौलत बढ़ाना चाह रहे लाखों निवेशकों की भरोसेमंद पसंद बना हुआ है. हमारी कोशिश हमेशा उन कंपनियों में निवेश करने की रही है, जो लंबे समय तक अच्छी क्वालिटी बनाए रख सकें.
Franklin India Flexi Cap Fund Return: फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने अपने 31 साल पूरे कर लिए हैं. इस फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 20,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. यह फंड पिछले 2, 3, 5 और 15 सालों में, और यहां तक कि शुरुआत से अब तक, अपने बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इसका यह स्थिर और मजबूत प्रदर्शन इसे लंबी अवधि में दौलत बनाने का भरोसेमंद विकल्प साबित करता है.
वेल्थ क्रिएशन का ट्रैक रिकॉर्ड
फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड की शुरुआत यानी सितंबर 1994 में अगर किसी ने इसमें 10,000 रुपये लंप सम निवेश किया होता, तो नवंबर 2025 तक उसका निवेश बढ़कर करीब 17 लाख रुपये हो गया होता. जबकि इसी अवधि में बेंचमार्क में 1 लाख रुपये का निवेश सिर्फ 3 लाख रुपये होता. यह प्रदर्शन दिखाता है कि इस फंड ने पिछले 30 साल में निवेशकों के लिए कितनी बड़ी वेल्थ बनाई है.
इसी तरह, अगर किसी ने शुरुआत से हर महीने 10,000 रुपये की SIP जारी रखी होतो, तो नवंबर 2025 तक उसका कुल 37.3 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 17.49 करोड़ रुपये हो गया होता. यह फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड में अनुशासित और लंबे समय के निवेश की ताकत को साबित करता है.
अनुभवी फंड मैनेजमेंट टीम
इस फंड के फंड मैनेजर्स जानकीरमन रंगराजू, राजसा काकुलावरापु, संदीप मनमहैं, जिन्होंने कई मार्केट साइकिल को सफलतापूर्वक संभाला है. उनकी निवेश रणनीति ग्रोथ एट रिजनेबल प्राइस (GARP) पर आधारित है, जो फंड के मजबूत प्रदर्शन का बड़ा कारण है.
पोर्टफोलियो अलोकेशन
लेटेस्ट पोर्टफोलियो के अनुसार, इसकी सबसे बड़ी होल्डिंग बैंकिंग सेक्टर में है, जो कुल इक्विटी पोर्टफोलियो का लगभग 25 फीसदी है. अन्य प्रमुख सेक्टर इस प्रकार हैं :
• आईटी सॉफ्टवेयर: 7.25%
• टेलीकॉम सर्विसेज: 5.78%
• कंस्ट्रक्शन: 4.33%
• रिटेलिंग: 4.28%
टेम्पलटन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स के सीआईओ– इंडिया इक्विटीज, जानकीरमन आर ने कहा कि पिछले 3 दशकों से फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड इक्विटी में निवेश कर लंबी अवधि में अपनी दौलत बढ़ाना चाह रहे लाखों निवेशकों की भरोसेमंद पसंद बना हुआ है. हमारी कोशिश हमेशा उन कंपनियों में निवेश करने की रही है, जो लंबे समय तक अच्छी क्वालिटी बनाए रख सकें. साथ ही, लार्ज, मिड और स्मॉल कैप, सभी तरह के मार्केट कैप में निवेश की आजादी ने हमें एक डाइवर्सिफाइड और मजबूत पोर्टफोलियो बनाने में मदद की है. इसी कारण यह फंड लगातार अच्छा प्रदर्शन करता आया है और भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक फ्लैगशिप इक्विटी स्कीम के रूप में पहचान बना चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SIP हो या लंपसम, इस हेल्थकेयर फंड ने 2 साल में दिया दमदार रिटर्न, 17% CAGR से बढ़ा पैसा; शेयरहोल्डिंग में दिग्गज कंपनियां
1 लाख करोड़ के पार हुआ 2 म्यूचुअल फंड्स का एसेट अंडर मैनेजमेंट, जानें कौन हैं AUM के हिसाब से टॉप 10 Mutual Fund
Motilal Oswal के इन पांच MF ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख बने ₹365000, दिया 265% तक रिटर्न
