Gold Rate Today: सोना-चांदी फिर उछले, MCX पर गोल्ड 1.34 लाख के पार, सिल्वर भी 2700 रुपये महंगी

सोने-चांदी में तेजी का सिलसिला दोबारा देखने को मिला. चांदी जहां करीब 2700 रुपये महंगी हो गई. वहीं सोने की कीमतें भी आसमान छू रही है. यूएस फेड की रेट कटौती के अलावा कुछ दूसरी वजह से भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है. तो कहां पहुंचे आज भाव, चेक करें डिटेल.

सोने-चांदी में तेजी Image Credit: money9

Gold and Silver price today: सोना-चांदी की चमक फिर तेज हो गई है. ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में दोनों कीमती धातुओं ने मजबूती दिखाई. सोमवार, 15 दिसंबर की सुबह MCX पर सुबह करीब 9:15 बजे सोना 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹1,34,580 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. वहीं मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 1.36 प्रतिशत उछलकर ₹1,95,466 प्रति किलो पर पहुंच गई. यानी एक दिन में चांदी करीब 2700 रुपये महंगी हो गई.

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 12 दिसंबर को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था. MCX गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स करीब ₹2,800 या 2.11 प्रतिशत चढ़कर ₹1,35,263 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते सोना दिन के आखिर में थोड़ा गिरकर 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹1,33,551 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इंटरनेशनल और रिटेल के हाल

इंटरनेशनल मार्केट में भी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने में तेजी का रुख रहा. स्‍पॉट गोल्‍ड 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 4,327 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा. वहीं भारत में रिटेल लेवल पर सोने की कीमत देखें तो कैरेटलेन की वेबसाइट पर 15 दिसंबर को इसकी कीमत 12610 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया. ये 22 कैरेट गोल्‍ड के रेट है.

बुलियन वेबसाइट पर 15 दिसंबर को सोना 850 रुपये उछलकर 134,670 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि चांदी 2530 रुपये चढ़कर 195,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती दिखी.

कीमती धातुओं में तेजी की वजह

सोमवार सुबह सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली. अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में कमजोरी इसका बड़ा कारण रही. डॉलर इंडेक्स करीब 0.10 प्रतिशत फिसल गया, जबकि 10 साल की अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड घटकर 4.18 प्रतिशत पर आ गई. इससे बिना ब्याज देने वाली कीमती धातुएं निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक बन गईं. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 10 दिसंबर को ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है.

Latest Stories

भारत-रूस ट्रेड में मेगा जंप! भारत ने तैयार की 300 हाई-डिमांड प्रोडक्ट्स की लिस्ट, $100 बिलियन व्यापार का ब्लूप्रिंट तैयार

अगले हफ्ते भी सोने-चांदी में जारी रहेगी चमक! महंगाई के आंकड़ों और ग्लोबल संकेतों पर टिकी बाजार की नजर

नए साल में मनोरंजन पर पड़ेगी महंगाई की मार! 10% तक बढ़ सकती है इस चीज की कीमत; जानें वजह

IRCTC का फेक ID पर सर्जिकल स्ट्राइक! रोजाना बनते थे 1 लाख फर्जी अकाउंट, अब घटकर रह गए केवल इतने

आठवां वेतन आयोग लागू करने से पहले रेलवे का कटौती प्लान, 30000 करोड़ का प्रेशर, जानें कहां-कहां घटेगा खर्च

हफ्ते भर में सोना 5300 रुपये चढ़ा, चांदी ने 16000 रुपये की मारी लंबी छलांग; ये कारण बने ट्रिगर, जानें ताजा दाम