इन देशों पर ट्रंप ने दिखाई नरमी, बांग्लादेश-पाकिस्तान को मिला भारी टैक्स छूट; दूसरी ओर भारत पर तरेर रहा आंखें

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ निर्णयों का असर भारत और उसके पड़ोसी देशों पर अलग-अलग पड़ा है. 2 अप्रैल को घोषित टैरिफ नीति में कई देशों पर भारी शुल्क लगाया गया, लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव भी हुआ है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका को भारत के मुकाबले अधिक राहत मिली. वहीं कुछ देशों जैसे लेसोथो, मेडागास्कर और फॉकलैंड आइलैंड्स के टैरिफ में 20 फीसदी से अधिक की कमी हुई है.

ट्रंप टैरिफ Image Credit: Ai/canva

Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव से पहले ही टैरिफ को लेकर खूब जिक्र किया था. अपने कैंपेन के दौरान उन्होंने इसे एक अहम मुद्दा बनाया था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पहली बार दुनिया पर टैरिफ बम 2 अप्रैल को फोड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने इस पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी थी और यह 2 अगस्त से लागू होने वाला था. हालांकि ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को 7 दिनों के लिए टाल दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि जब उन्होंने टैरिफ की घोषणा की थी, उस समय कितना टैरिफ था और अब कितना है, साथ ही जानेंगे कि कौन से देश हैं जिन पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है.

पहले और अब में कितना है अंतर

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और पेनाल्टी की बात कही थी. वहीं 2 अप्रैल को उन्होंने 26 फीसदी टैरिफ की घोषणा की थी. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश पर पहले 37 फीसदी टैरिफ लगाने की बात थी, जो अब घटकर 20 फीसदी रह गया है. इसी तरह पाकिस्तान पर पहले 29 फीसदी था, जो अब 19 फीसदी हो गया है. श्रीलंका पर पहले 44 फीसदी टैरिफ था, जो अब घटकर 20 फीसदी रह गया है.

देशपिछला टैरिफ नया टैरिफ परिवर्तन
बांग्लादेश37 फीसदी20 फीसदी-17 फीसदी
यूरोपीय संघ20 फीसदी15 फीसदी-5 फीसदी
इंडोनेशिया32 फीसदी19 फीसदी-13 फीसदी
जापान24 फीसदी15 फीसदी-9 फीसदी
पाकिस्तान29 फीसदी19 फीसदी-10 फीसदी
दक्षिण कोरिया30 फीसदी15 फीसदी-15 फीसदी
श्रीलंका44 फीसदी20 फीसदी-24 फीसदी
थाईलैंड36 फीसदी19 फीसदी-17 फीसदी
वियतनाम46 फीसदी20 फीसदी-26 फीसदी
भारत26 फीसदी25 फीसदी-1 फीसदी

सबसे ज्यादा किन देशों पर है टैरिफ

ट्रंप ने जिन देशों पर टैरिफ लगाया है, उनमें सबसे ज्यादा सीरिया पर 41 फीसदी है. इसके बाद लाओस का नंबर है, जिस पर 40 फीसदी टैरिफ है. तीसरे नंबर पर म्यांमार है, जिस पर भी 40 फीसदी टैरिफ है. चौथे नंबर पर स्विट्जरलैंड है, जिस पर 39 फीसदी टैरिफ लगाया गया है.

इराक और सर्बिया पर 35-35 फीसदी टैरिफ है. वहीं साउथ अफ्रीका, लीबिया, अल्जीरिया और बोस्निया पर 30-30 फीसदी टैरिफ लगाया गया है.

क्रमांकदेशटैरिफ
1सीरिया41 फीसदी
2लाओस40 फीसदी
3म्यांमार40 फीसदी
4स्विट्जरलैंड39 फीसदी
5इराक35 फीसदी
6सर्बिया35 फीसदी
7दक्षिण अफ्रीका30 फीसदी
8लीबिया30 फीसदी
9अल्जीरिया30 फीसदी
10बोस्निया30 फीसदी

इन देशों के टैरिफ में हुआ 20 फीसदी से ज्यादा का बदलाव

ट्रंप ने 2 अप्रैल को टैरिफ का ऐलान किया था. इसमें कई ऐसे देश हैं जिनके टैरिफ में पहले और अब के बीच 20 फीसदी से ज्यादा का अंतर आ चुका है. सबसे ज्यादा बदलाव लेसोथो में हुआ है. लेसोथो पर अप्रैल में 50 फीसदी टैरिफ था, जो अब घटकर 15 फीसदी रह गया है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर मेडागास्कर है, जिस पर अप्रैल में 47 फीसदी टैरिफ की घोषणा हुई थी, जो अब घटकर 15 फीसदी रह गया है, इसमें कुल 32 फीसदी की कमी आई है. तीसरे नंबर पर फॉकलैंड आइलैंड्स है, जिस पर पहले 41 फीसदी टैरिफ था, जो अब 31 फीसदी घटकर 10 फीसदी रह गया है.

क्रमांकदेशअप्रैल में टैरिफअगस्त में टैरिफकमी
1लेसोथो50 फीसदी 15 फीसदी35 फीसदी
2मेडागास्कर47 फीसदी 15 फीसदी 32 फीसदी
3फॉकलैंड आइलैंड्स41 फीसदी 10 फीसदी 31 फीसदी
4कंबोडिया49 फीसदी 19 फीसदी 30 फीसदी
5वियतनाम46 फीसदी 20 फीसदी 26 फीसदी
6मॉरीशस40 फीसदी 15 फीसदी 25 फीसदी
7श्रीलंका44 फीसदी 20 फीसदी24 फीसदी
8गयाना38 फीसदी 15 फीसदी23 फीसदी
9बोत्सवाना37 फीसदी 15 फीसदी 22 फीसदी
10लिकटेंस्टीन37 फीसदी 15 फीसदी 22 फीसदी

यह भी पढ़ें: “ऐसे सामान खरीदें जिसमें हो भारतीयों का खून-पसीना”, ट्रंप को इशारों-इशारों में चेतावनी के साथ PM मोदी ने स्वदेशी पर दिया जोर