Bank Holiday: 2 अगस्त को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

अगर आप 2 अगस्त यानी अगस्त महीने के पहले शनिवार को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो बैंक जाने से पहले यह जान लें कि बैंक बंद रहेंगे या खुले. आरबीआई के नियमों के मुताबिक, देश में प्रत्येक पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. इसके अलावा अगस्त महीने में रक्षाबंधन, 15 अगस्त जैसे कई त्योहारों के चलते भी बैंक बंद रहेंगे.

2 अगस्त को बैंक खुले हैं या बंद Image Credit: tv9

Bank Holiday: अगर आप 2 अगस्त 2025 को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो पहले ये जान लें की आपका नजदीकी ब्रांच खुला है या बंद. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और गेट पर बंद है का बोर्ड लगा मिले. दरअसल, भारत में बैंकों की छुट्टियां राज्य और त्योहारों के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं. साथ ही हर महीने के कुछ खास दिन भी तय हैं जब पूरे देश में बैंक नहीं खुलते. ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से जानकारी लेकर ही बैंक जाएं.

2 अगस्त को बैंक क्यों खुला हैं?

आज यानी 2 अगस्त 2025 को पूरे देश में सभी सरकारी और निजी बैंक खुले रहेंगे. इसका कारण है कि आज महीने का पहला शनिवार है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक खुले रहते हैं.

अगस्त महीने में कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

बैंक बंद होने पर क्या करें?

अगर बैंक बंद है और आपको कुछ जरूरी काम है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज के समय में ज्यादातर बैंकिंग सेवाएं डिजिटल हो गई हैं. आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, एटीएम और डिजिटल वॉलेट जैसे माध्यमों से पैसे भेजने, निकालने, बैलेंस चेक करने और बिल पेमेंट जैसे काम आसानी से कर सकते हैं. हालांकि अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है या नया खाता खोलना है, तो ये सब काम सिर्फ ब्रांच खुलने पर ही हो सकते हैं. ऐसे मामलों में आपको अगला वर्किंग डे यानी सोमवार का इंतजार करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- Axis Mutual Fund घोटाला: फ्रंट-रनिंग केस में ED की बड़ी कार्रवाई, देशभर में छापेमारी शुरू