ज्वेलरी कंपनी का धमाका! तिमाही नतीजों में 121% की ग्रोथ, 5 साल में 900% चढ़ा भाव; सोमवार को रखें नजर

PC Jeweller ने 5 साल में 900 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर 1 लाख रुपये के निवेश को 90 लाख रुपये बना दिया है. अब कंपनी के Q1FY26 के नतीजे भी शानदार रहे हैं, जिसमें ग्रॉस प्रॉफिट 121 फीसदी बढ़कर 144 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 725 करोड़ रुपये की बिक्री, EBITDA में 136 फीसदी उछाल और तेजी से घटता कर्ज कंपनी की वित्तीय मजबूती को दर्शाता है. देखें डिटेल.

ज्वेलरी कंपनी Image Credit: @Canva/Money9live

PC Jeweller Ltd Q1FY26 Results and Return: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से एक घरेलू ब्रांड चर्चा में है. नाम है PC Jeweller Ltd. ज्वेलरी सेक्टर की इस कंपनी ने बीते 5 सालों में दमदार रिटर्न दिया है. जुलाई 2020 में इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश आज बढ़कर 90 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है. यानी निवेशकों को 9,000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. अब कंपनी ने अपने Q1 FY26 (अप्रैल–जून 2025) के नतीजे पेश किए हैं, जो न सिर्फ मजबूत हैं, बल्कि आने वाले समय में ग्रोथ की भी उम्मीदें जगा रहे हैं.

PC Jeweller के तिमाही नतीजे (Q1 FY26)

कंपनी ने शुक्रवार, 1 अगस्त की शाम अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए, जिसमें बिक्री, मुनाफा और ऑपरेशनल प्रॉफिट में दमदार तेजी देखने को मिली.

वित्तीय इंडेक्सQ1 FY25Q1 FY26बढ़ोतरी
कुल बिक्री (Revenue)₹401 करोड़₹725 करोड़81%
ग्रॉस प्रॉफिट₹65 करोड़₹144 करोड़121%
EBITDA₹89 करोड़₹210 करोड़136%
प्री-टैक्स प्रॉफिट (PBT)₹83 करोड़₹164 करोड़97%

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी कि “Q1 FY26 कंपनी के लिए बेहद सकारात्मक और भरोसेमंद रहा. ग्राहक विश्वास और ब्रांड की साख ने इस नतीजे को संभव बनाया है.” इससे इतर, PC Jeweller ने यह भी स्पष्ट किया कि उसकी पूरी बिक्री घरेलू है और कंपनी का कोई भी विदेशी कारोबार नहीं है. यह बात मौजूदा वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के समय निवेशकों के लिए एक सुरक्षित संकेत मानी जा रही है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

तेजी से घट रहा है कंपनी का कर्ज

PC Jeweller बीते वित्तीय वर्ष FY 2024–25 में ही अपने बैंकों से लिए गए कर्ज का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा चुका चुकी थी. इसके बाद Q1 FY26 में कंपनी ने 8.7 फीसदी और कर्ज चुकाया, जुलाई 2025 में 10.1 फीसदी और कर्ज कम किया गया. कंपनी का लक्ष्य है कि वह FY26 के अंत तक पूरी तरह कर्ज मुक्त हो जाए. इसे देखते हुए बाजार में कंपनी की साख और निवेशकों का भरोसा तेजी से बढ़ा है.

नई फंडिंग की योजना

PC Jeweller ने FY25 के दौरान 2,702 करोड़ रुपये की कैपिटल जुटाई थी. अब बोर्ड ने 10 जुलाई 2025 को हुई बैठक में 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जुटाने की मंजूरी दी है. यह फंडिंग Preferential Allotment के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर की जाएगी.

क्या है शेयर का हाल

शुक्रवार, 1 अगस्त को कंपनी के शेयर लाल रंग में कारोबार करते हुए 4.09 फीसदी की गिरावट के साथ 15.01 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1 महीने में स्टॉक ने 7.79 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 1 साल के दौरान स्टॉक में केवल 61.57 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप 9,876 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.