Apollo Hospitals का बड़ा कदम, फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस की अलग-अलग लिस्टिंग; जानें शेयरधारकों का क्या होगा
अपोलो हॉस्पिटल्स ने अपने फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस को अलग करने का फैसला किया है. इस नए बिजनेस को 18-21 महीनों में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह कदम बिजनेस की वैल्यू बढ़ाने के लिए उठाया गया है.
Apollo Hospitals: अपोलो हॉस्पिटल्स ने अपने फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस को अलग करने का फैसला किया है. इस नए बिजनेस को 18-21 महीनों में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह कदम बिजनेस की वैल्यू बढ़ाने के लिए उठाया गया है. 30 जून को कंपनी के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दी और स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी.
इस योजना के तहत, अपोलो हॉस्पिटल्स का ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्मेसी बिजनेस और डिजिटल हेल्थ बिजनेस को एक नई कंपनी, अपोलो हेल्थटेक में डाला जाएगा. इसके अलावा, अपोलो हेल्थको लिमिटेड और एक अन्य कंपनी कीमेड प्राइवेट लिमिटेड भी इस नई कंपनी में मिल जाएंगी.
अपोलो हॉस्पिटल्स की हिस्सेदारी
जब यह योजना लागू होगी तो अपोलो हेल्थटेक एक भारतीय कंपनी बनेगी और स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगी. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड (AHEL) की इस नई कंपनी में 15% हिस्सेदारी होगी. इस योजना को स्टॉक एक्सचेंज, सेबी, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, शेयरधारकों, लेनदारों और चेन्नई NCLT से मंजूरी लेनी होगी.
ये भी पढ़े: Mazagon, Mankind Pharma समेत ये 10 मिडकैप स्टॉक्स बनेंगे लार्ज कैप, अभी समझ लें रिस्क और रिटर्न का गणित
शेयरधारकों के लिए क्या बदलेगा?
इस योजना के तहत अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरधारकों को नई कंपनी, अपोलो हेल्थटेक में सीधे शेयर मिलेंगे. हर 100 अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर के बदले शेयरधारकों को अपोलो हेल्थटेक के 195.2 शेयर दिए जाएंगे. शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट जल्दी घोषित की जाएगी.
अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर की स्थिति
30 जून को अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर BSE पर लगभग 1% गिरकर 7,242.75 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में शेयर की कीमत 17% बढ़ी है और पिछले 3 महीनों में 9% की बढ़ोतरी हुई है. इस योजना से शेयरधारकों को नई कंपनी में हिस्सेदारी मिलेगी. कंपनी को ऐसा उम्मीद है कि यह भविष्य में वैल्यू बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें- Facebook आपके फोन गैलरी में लगा रहा सेंध, आपके फोटोज से करता है अपने AI को ट्रेन; जानें कैसे बचें