रिटेल में सोना 590 रुपये बढ़ा, MCX पर भी तेजी, चांदी 106,360 रुपये पर फ्लैट, जानें शहरों के भाव
1 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में हल्की तेजी दर्ज की गई जहां 24 कैरेट सोना 96980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 590 रुपये यानी 0.61 फीसदी की बढ़त हुई. वहीं चांदी की कीमत 106360 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जिसमें कोई बदलाव नहीं आया.
Today Gold Silver Price: आज एक जुलाई को सोने के कीमतों में मामूली बढ़ते देखी गई. जहां 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 96980 रुपये रही. इसमें 0.610 फीसदी यानी की 590 रुपये की मामूली तेजी देखी गई. चांदी की कीमतो में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया और इसकी 1 किलो की कीमत कल के दाम 106360 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं MCX पर फ्यूचर कांट्रैक्ट के तहत 5 अगस्त को डिलीवर होने वाले 10 ग्राम के सोने के कीमतों में भी मामूली तेजी देखने के मिली जहां पर 24 कैरेट की सोने की 10 ग्राम की कीमत 618 रुपये की तेजी के साथ 96471 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
MCX पर क्या है रेट
फ्यूचर कांट्रैक्ट FUTCOM के तहत 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाले गोल्ड 10 ग्राम का लेटेस्ट ट्रेड 96471 रुपये पर हुआ. इस कांट्रैक्ट का ओपन प्राइस भी 96471 रुपये रहा. ट्रेडिंग के दौरान इसका हाई प्राइस 96834 रुपये और लो प्राइस 96075 रुपये दर्ज किया गया. पिछली क्लोजिंग की तुलना में इसमें 618 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 1 जुलाई को इंडिया एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 106324 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई. इसमें पिछले भाव की तुलना में 0.03 फीसदी यानी 32 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.
भारत के प्रमुख शहरों में आज के सोने के दाम (1 जुलाई 2025)
शहर का नाम | 24 कैरेट (रु/10 ग्राम) |
---|---|
बेंगलुरु | ₹ 96,860 |
चेन्नई | ₹ 97,060 |
दिल्ली | ₹ 96,600 |
कोलकाता | ₹ 96,650 |
मुंबई | ₹ 96,780 |
पुणे | ₹ 96,790 |
1 साल में कितने के सोने के दाम
सोने की कीमत में एक हफ्ते में 0.86 फीसदी की गिरावट देखने के मिली है. पहले यानी 24 जून को यह 97230 रुपये थी और अब 96390 रुपये है. हालांकि पिछले एक महीने में इसमें 0.47 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं पिछले एक साल में इसकी कीमतों में 34.14 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने के मिली है. 1 जुलाई 2024 को सोने की कीमत 71860 रुपये थी, जिससे तुलना करें तो अब यह 96390 रुपये है.
ये भी पढ़ें- सेना को मिलेगा 100000 करोड़ का सपोर्ट, नए अवतार में सुखोई, स्पाई प्लेन और खतरनाक QRSAM होंगे शामिल
1 साल में कितने बदले चांदी के दाम
वहीं अगर चांदी की बात करें तो 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 106360 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है. एक हफ्ते पहले यह 105390 रुपये थी, जिससे इसमें 0.92 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक महीने पहले 1 जून को चांदी का भाव 97300 रुपये था, यानी इसमें 9.31 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं, पिछले साल 1 जुलाई 2024 को चांदी 89750 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जिससे अब तक इसमें 18.51 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.