Shadowfax का IPO धमाका! गुपचुप दाखिल किया ₹2,500 करोड़ का DRHP, 3 और कंपनियां भी लाइन में
हाल के हफ्तों में कई स्टार्टअप कंपनियां जैसे Pine Labs, Wakefit और Curefoods ने भी अपना DRHP दाखिल किया है ताकि वे शेयर बाजार से पैसा जुटाकर अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें. इन तीनों कंपनियों का मकसद कुल मिलाकर करीब 4,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाना है.

Shadowfax IPO: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की उभरती हुई कंपनी Shadowfax ने गुपचुप तरीके से DRHP दाखिल किया है. कंपनी बाजार से 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है. इस कंपनी को दिग्गज कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का बैक सपोर्ट है. इस कदम के जरिए वह अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए लिए पूंजी जुटाना चाहती है. हालांकि इसमें OFS होगा या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
गुपचुप किया DRHP फाइल
Shadowfax ने Draft Red Herring Prospectus (DRHP) को confidential route यानी गुपचुप तरीके से दाखिल किया है. इसका मतलब है कि कंपनी अभी सार्वजनिक रूप से अपने फाइनेंशियल डेटा और बिजनेस स्ट्रैटेजी उजागर नहीं करेगी. यह तरीका मुख्य रूप से कंपटीटर कंपनियों जैसे Delhivery और Ekart से संवेदनशील जानकारी को छिपाने के लिए अपनाया जाता है. गोपनीय फाइलिंग का एक और फायदा यह है कि कंपनी बाजार की मौजूदा स्थिति और निवेशकों की रुचि के अनुसार IPO की टाइमिंग और कीमत तय कर सकती है.
बाजार में IPO की लहर
Shadowfax की फाइलिंग ऐसे समय में हुई है जब कई अन्य स्टार्टअप भी IPO लाने की होड़ में हैं. पिछले दो हफ्तों में Pine Labs, Wakefit और Curefoods ने भी DRHP दाखिल किए हैं. इन तीन कंपनियों का लक्ष्य कुल मिलाकर लगभग 4,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाना है.
Meesho और Lenskart भी लाइन में
Shadowfax के बाद अब नजरें Meesho और Lenskart पर हैं. ये दोनों यूनिकॉर्न कंपनियां भी इसी साल अपना IPO लाने की योजना में हैं. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों कंपनियां भी गुप्त रूप से DRHP दाखिल करेंगी और प्रत्येक करीब 1 अरब डॉलर (लगभग 8,500 करोड़ रुपये) जुटाने का टारगेट है. अब Shadowfax उन चुनिंदा स्टार्टअप्स में शामिल हो गया है, जिन्होंने DRHP गुप्त रूप से दाखिल किया है. इससे पहले Groww, PhysicsWallah और Shiprocket जैसी कंपनियां भी इसी रास्ते को अपना चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

IPO से पहले कंपनी को मिली बड़ी डील, इस फर्म ने 250 करोड़ रुपये का किया निवेश; बदल गया इश्यू साइज

जोश में थी GMP की उड़ान, अब IPO खुलने से दो दिन पहले ही टूटने लगा प्राइस; क्या आपके निवेश लिस्ट में है ये शेयर

सब्सक्रिप्शन बंद फिर भी बढ़ रहा GMP, ₹306 करोड़ वाला IPO अब कितने पर हो सकता है लिस्ट; जानें विस्तार में
