कर्नाटक बैंक की बढ़ेगी मुश्किल, ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस घटाया, बिजनेस में भी गिरावट की आशंका

कर्नाटक बैंक इन दिनों मुश्किलों से गुजर रहा है. बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकृष्णन हरि हारा सरमा और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव ने अपने पद छोड़ दिए हैं. इन इस्तीफों के बाद बैंक के शेयरों की कीमत में गिरावट आई है. ब्नोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने बैंक की रेटिंग को 'बाय' से बदलकर 'ऐड' कर दिया और शेयर का टारगेट प्राइस 15% घटाकर 220 रुपये कर दिया. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसके पहले भी छोटे प्राइवेट बैंकों में बड़े अधिकारियों में फैसलों को लेकर खींचतान रही है.

कर्नाटक बैंक में किसका लगा है पैसा Image Credit: Money 9

Karnataka Bank: कर्नाटक बैंक इन दिनों मुश्किलों से गुजर रहा है. बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकृष्णन हरि हारा सरमा और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शेखर राव ने अपने पद छोड़ दिए हैं. दोनों ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे बोर्ड के साथ 15.3 मिलियन रुपये के कंसल्टेंसी खर्च पर सहमत नहीं थे. मई 2025 में ऑडिटर्स ने इस खर्च को गलत बताया, क्योंकि यह बोर्ड की मंजूरी के बिना और तय सीमा से ज्यादा था. विशेषज्ञों का कहना है कि यह खर्च मैनेजमेंट और बोर्ड के बीच तनाव की वजह बना. श्रीकृष्णन का इस्तीफा 15 जुलाई और राव का 31 जुलाई से लागू होगा. अब इस खींचतान का असर बैंक के बिजनेस पर भी दिखेगा.

टारगेट प्राइस 15% घटाकर 220 रुपये कर दिया

इन इस्तीफों के बाद बैंक के शेयरों की कीमत में गिरावट आई है. ब्नोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने बैंक की रेटिंग को ‘बाय’ से बदलकर ‘ऐड’ कर दिया और शेयर का टारगेट प्राइस 15% घटाकर 220 रुपये कर दिया. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसके पहले भी छोटे प्राइवेट बैंकों में बड़े अधिकारियों में फैसलों को लेकर खींचतान रही है. लेकिन इस खींचतान से हर बैंक नहीं उबर पाते हैं. मसलन KVB (), RBL, फेडरल और SIB ने ऐसे बदलावों के बाद सफलता पाई, लेकिन DCB और LVB जैसे बैंक उतने सफल नहीं रहे.

घटेगी कमाई

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस खींचतान का कर्नाटक बैंक के बिजनेस पर शुरूआत वर्षों पर सीधा असर पड़ेगा. इसके रिटेल बिजनेस के ग्रोथ पर असर दिख सकता है. इसके चलते FY26-28 की कमाई के अनुमान को 6-13% तक कम कर दिया गया है. साथ ही, टारगेट मल्टीपल को 0.8x (मार्च 2027) से घटाकर 0.6x (जून 2027) कर दिया गया है.

कर्नाटक बैंक की वित्तीय जानकारी

वर्ष (मार्च तक)FY24FY25FY26EFY27EFY28E
नेट प्रॉफिट (करोड़ रुपये)1,3061,2721,0601,2531,476
लोन बढ़ोतरी (%)19.37.07.110.114.1
Interest income hike (%)3.60.4(7.2)12.615.2
नेट ब्याज मार्जिन (%)3.53.12.82.93.0
PPOP बढ़ोतरी (%)(2.0)(15.5)(13.1)17.222.3
प्रति शेयर इनकम (रुपये)37.933.728.133.239.1
प्रति शेयर इनकम बढ़ोतरी (%)0.1(11.0)(16.7)18.217.8
बुक वैल्यू (रुपये)249.2286.5310.4338.9373.2
बुक वैल्यू बढ़ोतरी (%)13.315.08.49.210.1
रिटर्न ऑन असेट्स (%)1.21.10.80.91.0
रिटर्न ऑन इक्विटी (%)13.711.08.49.210.0
P/E 5.25.87.05.95.0
P/ABV0.80.70.60.60.5