‘Swiggy 99 स्टोर’ लॉन्च, अब बगैर किसी डिलीवरी चार्ज के 99 रुपये में घर पहुंचेंगे बिरयानी-बर्गर जैसे मील्स
Swiggy ने बजट-फ्रेंडली यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपने ऐप पर 99 रुपये स्टोर लॉन्च किया है, जिसमें बिरयानी, रोल, नूडल्स और केक जैसी डिशेस सिर्फ 99 रुपये में मिलेंगी, वो भी फ्री डिलीवरी के साथ. यह सेवा अभी 175 से अधिक शहरों में उपलब्ध है और खासकर Gen-Z व स्टूडेंट्स को टारगेट कर रही है.
Swiggy 99 Store Launch: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने अपने ऐप पर एक नया 99 रुपये स्टोर लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म पर सभी डिशेस 99 रुपये में मिलेंगी, वो भी फ्री डिलीवरी के साथ. यह सेवा Eco Saver मोड के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा फिलहाल 175 से ज्यादा शहरों में लाइव है. इसका मकसद खासतौर पर Gen-Z यूजर्स और स्टूडेंट्स को टारगेट करना है जो बार-बार ऑर्डर करते हैं लेकिन कीमतों को लेकर काफी सोच-विचार करते हैं.
क्या-क्या मिलेगा 99 रुपये में?
इस 99 रुपये स्टोर में कई रेस्तरां के क्विक-प्रेप (जल्दी तैयार होने वाले) आइटम्स मिलेंगे. इसमें बिरयानी, रोल, नूडल्स, बर्गर, केक और रीजनल डिशेस शामिल हैं. हर डिश की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखी गई है और डिलीवरी चार्ज भी नहीं लगेगा अगर ऑर्डर Eco Saver मोड में किया जाए. Swiggy के फूड मार्केटप्लेस CEO रोहित कपूर ने कहा, “99 रुपये सिर्फ एक कीमत नहीं है, ये हमारा वादा है. हमने रेस्तरां पार्टनर्स और अपनी डिलीवरी टीम के साथ मिलकर काम किया है ताकि डेली मील्स को सस्ता और सुविधाजनक बनाया जा सके, वो भी बिना क्वालिटी से समझौता किए.”
डिजाइन और अनुभव
Swiggy ने बताया कि 99 रुपये स्टोर का डिजाइन “डिश-फॉरवर्ड” रखा गया है. यानी इसमें बेस्टसेलर और लोकप्रिय डिशेस को पहले दिखाया जाएगा ताकि यूजर्स को जल्दी पसंद आने वाली डिश मिले. कंपनी चाहती है कि यह स्टोर यूजर्स के लिए डेली लंच और डिनर का एक भरोसेमंद ऑप्शन बन जाए. बढ़ते कॉम्पिटिशन और यूजर रिटेंशन की चुनौती के बीच यह कदम स्विगी को ज्यादा ऑर्डर लाने में मदद कर सकता है. यह छोटे ऑर्डर वाले यूजर्स को टारगेट करेगा, जो अक्सर डिलीवरी फीस के कारण ऑर्डर नहीं करते.
कॉम्पटीशन की तैयारी भी
इससे नॉन-पीक आवर्स में डिलीवरी फ्लीट का बेहतर उपयोग हो सकेगा. रेस्तरां को भी अपने हाई मार्जिन वाले आइटम ज्यादा मात्रा में बेचने का मौका मिलेगा. यह लॉन्च ऐसे समय हुआ है जब Rapido भी फूड डिलीवरी मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है. Swiggy के CEO श्रीहर्ष मजेटी ने कहा है कि वे रैपिडो की एंट्री पर नजर रखे हुए हैं और उसी के अनुसार अपने कदम आगे बढ़ाएंगे.