दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा राजधानी में अब सफर करने पर कितना अधिक लगेगा पैसा? जानें- फर्स्ट AC का किराया

Train Ticket Fare Hike: यात्री किराये में अंतिम बदलाव जनवरी 2020 में हुआ था, जब मंत्रालय ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में गैर-एसी श्रेणियों के किराए में दो पैसे प्रति किमी और एसी श्रेणियों के किराये में चार पैसे प्रति किमी की वृद्धि की थी. रेल मंत्रालय ने पांच साल बाद एसी, स्लीपर और सेकेंड क्लास के किराये में बढ़ोतरी की है.

रेल किराया स्ट्र्क्चर. Image Credit: Tv9

Indian Rail Fare: रेल यात्री कृपया ध्यान दें! रेल मंत्रालय ने सोमवार (30 जून, 2025) को किराया स्ट्र्क्चर को सुव्यवस्थित करने और रेल सर्विसेज में वित्तीय सुधार करने के लिए पैसैंजर ट्रेन किराये में मामूली इजाफा किया है. हालांकि, साधारण नॉन-एसी कैटेगरी (गैर-उपनगरीय ट्रेनों) में 500 किमी तक की यात्रा के लिए टिकट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू हो गई हैं.

बढ़ा हुआ किराया प्रीमियर और स्पेशल ट्रेन सेवाओं जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण नॉन-सबअर्बन सेवाओं (500 किमी के बाद) पर भी लागू होता है, जो अलग-अलग क्लास के लिए नए किराये स्ट्रक्चर पर आधारित है.

दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में अब यात्रा का खर्च कितना होगा?

CSMT राजधानी एक्सप्रेस (22222) नई दिल्ली से मुंबई CSMT

  • हजरत निजामुद्दीन से मुंबई CSMT तक चलने वाली CSMT राजधानी एक्सप्रेस (22222) का किराया 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है.
  • थर्ड एसी (3A) का किराया 30 जून के 3,135 रुपये से बढ़कर 1 जुलाई से 3,180 रुपये हो गया है, जो 45 रुपये की बढ़ोतरी है.
  • सेकेंड एसी (2A) का किराया 4,140 रुपये से बढ़कर 4,340 रुपये हो गया है, जो 200 रुपये की तेज बढ़ोतरी है.
  • फर्स्ट एसी (1A) का किराया 5,155 रुपये से बढ़कर 5,390 रुपये हो गया है, जो सभी कैटेगरी में सबसे अधिक 235 रुपये की बढ़ोतरी है.

दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में अब यात्रा का खर्च कितना होगा?

HWH राजधानी एक्सप्रेस (12302)-नई दिल्ली से HWH

  • नई दिल्ली और हावड़ा (पश्चिम बंगाल) के बीच चलने वाली HWH राजधानी एक्सप्रेस (12302) में 1 जुलाई, 2025 से किराये में बदलाव किया गया है.
  • थर्ड एसी (3A) का किराया 1 जुलाई, 2025 से 3,020 रुपये से बढ़कर 3,065 रुपये हो गया है- 45 रुपये की बढ़ोतरी.
  • सेकेंड एसी (2A) का किराया 4,140 रुपये से बढ़कर 4,180 रुपये हो गया है, जो 40 रुपये की बढ़ोतरी को दर्शाता है.
  • फर्स्ट एसी (1A) का किराया 30 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,155 रुपये से बढ़कर 5,185 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें: ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट