भारत-चीन सहित रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ चाहते हैं ट्रंप, बिल को दिया समर्थन
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से टैरिफ राग अलापना शुरू कर दिया है. अब ट्रंप भारत-चीन सहित उन सभी देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाना चाहते हैं, जो रूस के साथ कारोबारी रिश्ते रखते हैं. इसके लिए ट्रंप ने उस बिल के समर्थन का ऐलान किया है, जिसमें ऐसे प्रावधान किए जाने हैं.

Trump Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अप्रैल में पेश किया गया टैरिफ प्लान अभी पूरी तरह लागू नहीं हुआ है. इससे पहले ही ट्रंप ने टैरिफ को लेकर नया प्लान पेश कर दिया है. अब ट्रंप भारत और चीन सहित दुनिया के उन तमाम देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाना चाहते हैं, जो रूस के साथ कारोबार करते हैं. ट्रंप का दावा है कि ऐसा करने से यूक्रेन में जल्द युद्ध को खत्म करने में मदद मिलेगी.
अगस्त में अमेरिकी संसद में पेश किए जाने वाले इस बिल को ट्रंप ने समर्थन देने का ऐलान किया है. इस बिल का असल मकसद रूस के साथ व्यापार को कम करने और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि ट्रंप के इस कदम से भारत और चीन के साथ अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में तनाव फिर से बढ़ सकता है.
भारत-चीन पर गंभीर आरोप
ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सांसद और बिल के स्पॉन्सर सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ABC News को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ट्रंंप ने उस सीनेट विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत भारत और चीन सहित रूस के साथ व्यापार जारी रखने वाले देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. ग्राहम का कहना है कि यह बड़ी कामयाबी है. क्योंकि, अगर कोई रूस के साथ व्यापार कर रहा है, तो वह यूक्रेन की मदद नहीं कर रहा. भारत और चीन रूस का 70 फीसदी तेल खरीद रहे हैं, जिससे पुतिन की युद्ध मशीन चल रही है.
बिल से क्या होगा हासिल?
ग्राहम का कहना है कि उनका बिल ट्रंप को यह ताकत देगा कि वे चीन, भारत सहित उन सभी देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगा सकें, जो रूस के साथ व्यापार कर पुतिन की युद्ध मशीन का समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही ग्राहम ने दावा किया है कि इस बिल से यूक्रेन में युद्ध खत्म करने में मदद मिलेगी. ग्राहम ने बताया कि यह बिल अगले महीने सीनेट मे रखा जाएगा. इस बिल को रिपब्लिकन पार्टी के साथ ही विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों से भी समर्थन मिला है. बिल के को-स्पॉन्सरों डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल भी शामिल हैं.
Latest Stories

ट्रंप से भिड़े मस्क! गिरा Tesla का शेयर, 1 दिन में 1 लाख करोड़ की चपत, छिन सकती है सब्सिडी; क्या है मामला?

भारत के बैन से बिलख रहा पाकिस्तान, डूब रहा इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बाजार और ट्रेडर्स की खाली हो रही तिजोरी

अमेरिका से भारत पैसा भेजने वालों के लिए खुशखबरी, अब लगेगा सिर्फ 1% रेमिटेंस टैक्स, जानें क्या हुआ बदलाव
