ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट

Acme Solar Holdings Share Outlook: ACME सोलर होल्डिंग्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) नवंबर 2024 में आया था. कंपनी ने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 289 रुपये प्रति शेयर रखा था. फिलहाल इसके शेयर प्राइस बैंड से नीचे के स्तर 248.70 रुपये पर है.

एक्मे सोलर होल्डिंग शेयर टारगेट प्राइस. Image Credit: Getty image

Acme Solar Holdings Share Outlook: ACME सोलर होल्डिंग्स पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस बुलिश है. कंपनी ने अपनी ऑपरेशनल कैपिसिटी में भी इजाफा किया है. ACME सोलर होल्डिंग्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) नवंबर 2024 में आया था. कंपनी ने पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 289 रुपये प्रति शेयर रखा था. फिलहाल इसके शेयर प्राइस बैंड से नीचे के स्तर 248.70 रुपये पर है. हालांकि, अब ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस स्टॉक में जोरदार तेजी आने वाली है. यानी निवेशकों को जल्द ही शेयर में तेजी नजर देखने को मिल सकती है.

मजबूत एक्जीक्यूशन

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस का मानना है कि कई प्रोजोक्ट के चालू होने से एक मजबूत एक्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड बनाने में योगदान मिलता है. ACME सोACME सोलर होल्डिंग्सलर होल्डिंग्स (Acme) की मौजूदा ऑपरेशनल कैपिसिटी 2.9GW है, जबकि IPO के समय यह केवल 1.3GW थी. पिछली कुछ तिमाहियों में 1.6GW क्षमता के चालू होने से मजबूत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स का प्रदर्शन सामने आया है.

क्यों कम हुईं निवेशकों की चिंताएं

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हमारी राय में एक मजबूत 4GW प्रोडेक्ट पाइपलाइन ने एग्जीक्यूशन से संबंधित निवेशकों की चिंताओं को कम किया है. इसके अलावा, हमारे अनुमानों के आधार पर 6.9GW की पूरी पाइपलाइन से वार्षिक EBITDA कमीशनिंग के बाद 81 अरब रुपये होगा. हम वर्तमान में FY26/FY27/FY28 में चालू की जाने वाली 0.45GW/1.9GW/0.83GW क्षमता का मॉडलिंग कर रहे हैं. कुल मिलाकर, ACME के पास कुल 6.9GW की परिचालन + निर्माणाधीन + पाइपलाइन है, जिसके वित्त वर्ष 29 के अंत तक चालू हो जाने की उम्मीद है.

ACME सोलर होल्डिंग्स शेयर टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस ने ACME सोलर होल्डिंग्स पर 249 रुपये करंट मार्केट प्राइस (CMP) के साथ बाय रेटिंग दी है. साथ ही 39 फीसदी उछाल का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर 347 रुपये तक जा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म ने 347 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

फ्लोटिंग ब्याज दरों पर ग्ऱस डेट 70 फीसदी होने के कारण, कंपनी को संभावित दर कटौती से लाभ होगा. औसत ब्याज लागत में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती से वित्त वर्ष 26 के टैक्स के बाद मुनाफे में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

एग्जीक्यूशन रिकॉर्ड

ACME Solar वर्तमान में वित्त वर्ष 28 के EV/EBITDA के 8.9 गुना पर कारोबार कर रहा है, जिसे मोतीलाल ओसवाल कंपनी के PPA समर्थित कैपिसिटी विस्तार और प्रूव एग्जीक्यूशन रिकॉर्ड को देखते हुए उचित मानता है. मंगलवार 1 जुलाई को क्लोजिंग बेल पर NSE पर शेयर 0.50 या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 248.70 पर कारोबार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.