BEL में रॉकेट जैसी रैली! डिफेंस शेयरों ने लगाया तेजी का चौका, ये 3 अपडेट बने गेमचेंजर!
इस रैली के चलते Nifty India Defence Index में मंगलवार को 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. यह इंडेक्स पिछले चार सत्रों में 3 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है. इस दौरान BEL का स्टॉक नए हाई पर पहुंच गया. BEL को हाल ही में 528 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है.

Why Defence Stocks Rising: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस स्टॉक का धूम देखने को मिला है. 1 जुलाई को भारतीय डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में लगातार चौथे दिन देखने को मिली. इस दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर नए हाई पर पहुंच गया. वहीं बाकी के शेयर चढ़ते नजर आए. BEL को हाल ही में 528 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी वजह है कि इस सेक्टर को बूस्ट मिल रहा है.
शेयर बाजार में रैली
- BEL का शेयर मंगलवार को 52-वीक हाई पहुंच गया.
- Bharat Dynamics Ltd (BDL) और DCX Systems के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखी गई.
- HAL, Paras Defence, Mazagon Dock, और Garden Reach Shipbuilders के शेयर भी 1.5 फीसदी तक चढ़े.
- इस रैली के चलते Nifty India Defence Index में मंगलवार को 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह इंडेक्स पिछले चार सत्रों में 3 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है.
BEL को मिले नए ऑर्डर
BEL ने 20 जून के बाद से अब तक 528 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. इन ऑर्डरों में रडार सिस्टम, संचार प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVMs), जैमिंग सिस्टम,कंट्रोल सेंटर और शेल्टर शामिल हैं.
आखिर क्यों आ रही तेजी?
NATO का डिफेंस बजट बढ़ाना
NATO देशों ने हाल ही में अपने डिफेंस बजट को GDP के 5 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है. अभी यह 2 फीसदी है. इससे इंटरनेशनल लेवल पर डिफेंस इक्विपमेंट की मांग बढ़ने की संभावना है, जिससे भारतीय कंपनियों को एक्सपोर्ट के अवसर मिल सकते हैं.
भारत की सैन्य तैयारी
भारत सरकार डिफेंस सेक्टर में अपने उपग्रह नेटवर्क को मजबूत करने की योजना बना रही है. “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद अब भारत 52 नए सैटेलाइट लॉन्च करने की दिशा में काम कर रहा है, जो सेना के लिए होंगे. साथ ही, एक मिलिट्री स्पेस डॉक्ट्रिन पर भी काम चल रहा है.
Agni-5 का नया वर्जन
DRDO एक नया Agni-5 मिसाइल वर्जन डेवलप कर रहा है, जो भारी बंकर तोड़ने वाले पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट

Paras Defence को फ्रांस से मिला बड़ा ऑर्डर, 30 एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदेगी CERBAIR; फोकस में रहेंगे शेयर

गोल्ड की तरह XRP जमा कर रहे बैंक, टॉप डेवलपर का दावा भाव 2 से 20,000 डॉलर पहुंचेगा, ये बताई वजह
