5 साल में 10000% से ज्यादा रिटर्न! इस EV स्टॉक पर नया धमाकेदार अपडेट, बाजार में हलचल तेज
Servotech Power Systems के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके चलते शेयरों में करीब 4 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. बीते 5 साल में शेयर 10000 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.

Servotech Power Systems के शेयरों ने बीते 5 साल में 10,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब इसके शेयरों पर बड़ा अपडेट आया है. जिसके बाद इसको लेकर चर्चा तेज है. आज, 1 जुलाई को इस शेयर में जोरदार तेजी देखी गई. जिसके चलते शेयरों में करीब 4 फीसदी चढ़ गया, हालांकि जैसे ही बाजार में दबाव बढ़ा वैसे ही इसमें भी गिरावट देखने को मिली, और दिन के अंत तक शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लगेंगे हाई-कैपेसिटी EV चार्जर्स
Servotech को एयरपोर्ट परिसर में 240 किलोवाट कैपेसिटी वाले चार्जिंग स्टेशनों की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और पांच साल की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये चार्जिंग स्टेशन यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक ले जाने वाली इलेक्ट्रिक बसों के लिए लगाए जाएंगे.
Servotech Power Systems के शेयरों का हाल
इस ऑर्डर की खबर के बाद Servotech के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. शेयर ने दिन के कारोबार में 152.90 रुपये का लेवल टच कर लिया, जो कि लगभग 4.10 फीसदी की बढ़त है. हालांकि अंत में शेयर 146.94 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस शेयर ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है.
- बीते एक महीने में शेयर ने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल में 66 फीसदी की रैली दिखाई है.
- वहीं 5 साल मे 10,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 86.59 रुपये का लो और 205.40 रुपये का हाई बनाया है.
कंपनी क्या करती है?
Servotech Power Systems भारत में सोलर प्रोडक्ट्स, EV चार्जर्स और एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग सॉल्यूशंस के मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 जुलाई 2025 तक 3,347.95 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इस कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है. इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है.
इसे भी पढ़े- Shadowfax का IPO धमाका! गुपचुप दाखिल किया ₹2,500 करोड़ का DRHP, 3 और कंपनियां भी लाइन में
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट

Paras Defence को फ्रांस से मिला बड़ा ऑर्डर, 30 एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदेगी CERBAIR; फोकस में रहेंगे शेयर

गोल्ड की तरह XRP जमा कर रहे बैंक, टॉप डेवलपर का दावा भाव 2 से 20,000 डॉलर पहुंचेगा, ये बताई वजह
