Kalpataru IPO vs Ellenbarrie Industrial: जानें किसका GMP ज्यादा ,आज कौन दे सकता है तगड़ा रिटर्न
कल्पतरु और एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज दो बड़ी कंपनियां 1 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं. दोनों कंपनियों के IPO को निवेशकों ने खूब पसंद किया है, लेकिन सवाल यह है कि कौन सा IPO दे सकता है बेहतर रिटर्न? कल्पतरु लिमिटेड मुंबई की एक जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी है. वहीं एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज इंडस्ट्रियल और मेडिकल गैस बनाती है.

Kalpataru vs Ellenbarrie Industrial: कल्पतरु और एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज दो कंपनियां 1 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं. दोनों कंपनियों के IPO को निवेशकों ने अच्छा खासा दांव लगाया है, लेकिन सवाल यह है कि कौन सा IPO बेहतर रिटर्न दे सकता है ? ऐसे में आइए, जानते है कि दोनों में से किसका GMP सबसे ज्यादा है और किसमें है ज्यादा कमाई का मौका नजर आ रहा है.
कल्पतरु IPO
कल्पतरु लिमिटेड मुंबई की एक जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी है. इसने 24 से 26 जून तक खुला था. इसमें शेयर की कीमत 387 से 414 रुपये रखी गई. इस IPO को निवेशकों ने 2.26 गुना सब्सक्राइब किया, यानी ऑफर किए गए शेयरों से दोगुने से ज्यादा आवेदन आए. खासकर बड़े निवेशकों (QIB) ने इसमें 3.12 गुना हिस्सा लिया. कंपनी ने इस IPO से 1,590 करोड़ रुपये जुटाए. यह कर्ज चुकाने और अन्य कामों में इस्तेमाल होंगे. कल्पतरु का काम मुख्य रूप से मुंबई, पुणे, हैदराबाद और नोएडा में है. यह कंपनी रिहायशी, कमर्शियल और टाउनशिप प्रोजेक्ट्स बनाती है.
साल 1969 में शुरू हुई इस कंपनी ने अब तक 75 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं और 50 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर का GMP 1.5 रुपये है. यानी यह 415.5 रुपये में लिस्ट हो सकता है. इससे निवेशकों को 0.36% का छोटा-सा मुनाफा मिल सकता है. लेकिन इसका GMP काफी कम है. इससे लिस्टिंग पर बड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद कम दिखती है.
एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज IPO
एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज इंडस्ट्रियल और मेडिकल गैस बनाती है. इसका IPO भी 24 से 26 जून तक खुला था और शेयर की कीमत 400 रुपये थी. इस IPO को निवेशकों ने जबरदस्त समर्थन दिया और यह 22.19 गुना सब्सक्राइब हुआ. बड़े निवेशकों (QIB) ने 64.23 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 15.21 गुना हिस्सा लिया. रिटेल निवेशकों ने भी 2.14 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया.
एलनबैरी ने इस IPO से 977 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नई फैक्ट्री बनाने में करेगी. ग्रे मार्केट में इसका GMP 57 रुपये है, यानी यह 400 रुपये के दाम पर 457 रुपये में लिस्ट हो सकता है. इससे 14.25% का मुनाफा मिलने की उम्मीद है. कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और बढ़ता हुआ GMP इसे आकर्षक बनाता है.
कौन देगा तगड़ा रिटर्न?
कल्पतरु का GMP 1.5 रुपये और अनुमानित मुनाफा 0.36% है, जबकि एलनबैरी का GMP 57 रुपये और अनुमानित मुनाफा 14.25% है. एलनबैरी का GMP और सब्सक्रिप्शन दोनों ही कल्पतरु से काफी बेहतर हैं.
डिटेल | कल्पतरु IPO | एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज IPO |
---|---|---|
IPO प्राइस बैंड | 387 – 414 रुपये | 400 रुपये |
सब्सक्रिप्शन (गुना) | 2.26 गुना | 22.19 गुना |
QIB सब्सक्रिप्शन | 3.12 गुना | 64.23 गुना |
NII सब्सक्रिप्शन | 1.31 गुना | 15.21 गुना |
रिटेल सब्सक्रिप्शन | 1.29 गुना | 2.14 गुना |
GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) | 1.5 रुपये | 57 रुपये |
अनुमानित लिस्टिंग प्राइस | 415.5 रुपये (0.36% मुनाफा) | 457 रुपये (14.25% मुनाफा) |
IPO साइज | 1,590 करोड़ रुपये (केवल नया इश्यू) | 977 करोड़ रुपये (400 करोड़ नया + 577 करोड़ OFS) |
Latest Stories

Shadowfax का IPO धमाका! गुपचुप दाखिल किया ₹2,500 करोड़ का DRHP, 3 और कंपनियां भी लाइन में

हीरो मोटर्स ने दोबारा दाखिल किया IPO का प्लान, जुटाएगी 1200 करोड़ रुपये, शेयरों में गिरावट

Ellenbarrie Industrial की दमदार लिस्टिंग, मिला 23 फीसदी प्रीमियम, लेकिन Kalpataru ने कर दिया निराश
