अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, एक लाइव शो के लिए लेते हैं ₹14 करोड़; 100-200 नहीं इतने करोड़ की है नेटवर्थ
अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर म्यूजिक इंडस्ट्री को चौंका दिया है. 'प्यार और जुदाई' की आवाज बन चुके अरिजीत न सिर्फ भारत के सबसे महंगे सिंगर हैं, बल्कि 414 करोड़ की नेटवर्थ और सादगी भरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.
Arijit Singh Networth: बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में उस वक्त हलचल मच गई, जब अरिजीत सिंह के इस्तीफे को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. जिस आवाज ने प्यार, जुदाई और जज्बातों को शब्द दिए, उसी सिंगर का नाम अचानक “इस्तीफा” जैसे बड़े फैसले से जुड़ना फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा. अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्लेबैक सिंगिंग से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि वह अब से प्लेबैक सिंगिंग का कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लेंगे. हालांकि, इस खबर के पीछे की कहानी सिर्फ एक फैसले तक सीमित नहीं है, बल्कि अरिजीत सिंह की पूरी जर्नी, उनकी कामयाबी और सादगी भरी जिंदगी को भी सामने लाती है.
ग्लोबल लेवल में शुमार हैं अरिजीत
अरिजीत सिंह आज सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सिंगर हैं. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक से दो घंटे की लाइव परफॉर्मेंस के लिए अरिजीत करीब 14 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. यही वजह है कि उनका नाम न सिर्फ देश में, बल्कि ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री में भी टॉप आर्टिस्ट्स की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने Ed Sheeran और Martin Garrix जैसे इंटरनेशनल सितारों के साथ भी काम किया है.
कितनी है नेटवर्थ?
अगर नेटवर्थ की बात करें तो अरिजीत सिंह की कुल संपत्ति करीब 414 करोड़ रुपये आंकी जाती है. उनकी कमाई के कई बड़े सोर्स हैं- बॉलीवुड गाने, लाइव कॉन्सर्ट्स, इंटरनेशनल शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट्स. एक फिल्मी गाने के लिए वह 8 से 10 लाख रुपये तक फीस लेते हैं, जबकि सालाना इनकम करीब 70 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि, मनी9लाइव स्वतंत्र रूप से सिंगर की कमाई की पुष्टि नहीं करता है. उनके पास नवी मुंबई में करीब 8 करोड़ रुपये का आलीशान घर है और 3.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी कार कलेक्शन भी, जिसमें Range Rover और Mercedes जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
सादगी भरी जिंदगी
इतनी शोहरत और दौलत के बावजूद अरिजीत सिंह की पहचान उनकी सादगी है. अक्सर उन्हें चप्पल पहने, हाथ में झोला लिए या ट्रेन-बस से सफर करते देखा जाता है. वह ज्यादातर वक्त अपने होमटाउन जियागंज (मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल) में बिताते हैं, जहां उनका एक छोटा सा घर और निजी स्टूडियो है. यही नहीं, अपने शहर में वह “Heshel” नाम से एक लो-कॉस्ट रेस्टोरेंट भी चलाते हैं, जहां बेहद कम कीमत पर खाना मिलता है.
कहां से हुई थी शुरुआत?
अरिजीत सिंह का सफर 2005 में रियलिटी शो Fame Gurukul से शुरू हुआ था. हालांकि असली पहचान उन्हें 2013 में आशिकी 2 के गाने “तुम ही हो” से मिली. इसके बाद चन्ना मेरेया, अगर तुम साथ हो, केसरिया, शायद, हवाएं और इलाही जैसे गानों ने उन्हें हर दिल की आवाज बना दिया. आज हालात यह हैं कि वह Spotify पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले आर्टिस्ट बन चुके हैं, जहां उनके फॉलोअर्स की संख्या 160 मिलियन से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का किया ऐलान, कहा- मुझे इतना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद