अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का किया ऐलान, कहा- मुझे इतना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद
अरिजीत सिंह ने साफ किया कि प्लेबैक असाइनमेंट से दूर होने के बावजूद, वह अपने मौजूदा कमिटमेंट्स पूरे करेंगे. सिंह ने बताया कि इनमें से कुछ पेंडिंग प्रोजेक्ट इस साल के आखिर में रिलीज हो सकते हैं. अरिजित सिंह के करियर में कई मशहूर फिल्म साउंडट्रैक और कोलैबोरेशन शामिल रहे हैं.
देश के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर लेने का फैसला किया है. यह खबर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की है. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में एक प्रमुख आवाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सिंह ने अपने सुनने वालों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और प्लेबैक सिंगर के तौर पर नए असाइनमेंट न लेने के अपने फैसले के बारे में बताया. उनकी यह घोषणा उनके प्रोफेशनल सफर में एक बड़ा बदलाव है, जबकि वह अपने दर्शकों की वफादारी और प्रोत्साहन के लिए अपनी तारीफ जाहिर करते रहते हैं.
कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा
अपने स्टेटमेंट में सिंह ने लिखा, ‘नमस्ते, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. मैं इतने वर्षों तक श्रोता के तौर पर मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा. मैं इसे खत्म कर रहा हूं. यह एक शानदार सफर था. भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं. मैं अच्छे संगीत का फैन हूं और भविष्य में एक छोटे से कलाकार के तौर पर और सीखूंगा और खुद से और काम करूंगा. आपके सभी सपोर्ट के लिए फिर से धन्यवाद. मुझे अभी भी कुछ पेंडिंग काम पूरे करने हैं, मैं उन्हें पूरा करूँगा. इसलिए इस साल आपको कुछ रिलीज मिल सकती हैं. यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं संगीत बनाना बंद नहीं करूंगा.’
मौजूदा कमिटमेंट्स करेंगे पूरा
अरिजीत सिंह ने साफ किया कि प्लेबैक असाइनमेंट से दूर होने के बावजूद, वह अपने मौजूदा कमिटमेंट्स पूरे करेंगे. सिंह ने बताया कि इनमें से कुछ पेंडिंग प्रोजेक्ट इस साल के आखिर में रिलीज हो सकते हैं. उन्होंने अपने सुनने वालों को जोर देकर कहा कि उनका म्यूजिक बनाना बंद करने का कोई इरादा नहीं है, बल्कि वह एक कलाकार के तौर पर सीखते और आगे बढ़ते हुए आजादी से आगे बढ़ना चाहते हैं.
अहम बदलाव
अरिजित सिंह के करियर में कई मशहूर फिल्म साउंडट्रैक और कोलैबोरेशन शामिल रहे हैं, जिससे उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान मिली है. प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर होने का उनका फैसला एक अहम बदलाव माना जा रहा है और फैंस और इंडस्ट्री के साथी उनके लंबे समय तक रहने वाले प्रभाव के बारे में बात कर रहे हैं. सिंह अपने पर्सनल म्यूजिकल डायरेक्शन पर फोकस करने की तैयारी कर रहे हैं, दर्शक ट्रेडिशनल प्लेबैक फॉर्मेट से हटकर भविष्य में उनके नए काम की उम्मीद कर सकते हैं.
Latest Stories
UP, बिहार समेत इन राज्यों में फिर बढ़ेगी ठंड, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा; 30 जनवरी को कई राज्यों में होगी बारिश
मार्च में भारत आ सकते हैं कनाडा के पीएम मार्क कार्नी, ₹23000 करोड़ की यूरेनियम डील पर बन सकती है बात
दिल्ली, यूपी, हरियाणा में मौसम का अलर्ट! बारिश, तेज हवाएं और कोहरा करेगा ट्रिपल अटैक, कुछ दिन रहें सतर्क
