त्योहारी सीजन से चमका ये ज्वेलरी स्टॉक! Q3 में 28% बढ़ा मुनाफा, कर्ज में भी आई गिरावट; फोकस में रहेंगे शेयर
PC Jeweller ने FY25 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुनाफे और कमाई में मजबूत बढ़त दर्ज की है. त्योहारी मांग के दम पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़ा है, जबकि कर्ज में बड़ी कटौती ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है. जानें क्या है शेयरों का हाल.
PC Jeweller Q3FY25 Result: ज्वेलरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी PC Jeweller Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर–दिसंबर) में दमदार नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़कर 190.10 करोड़ रुपये पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 147.96 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की इस मजबूत ग्रोथ के पीछे त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन में बढ़ी मांग को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है.
कमाई में भी जबरदस्त उछाल
PC Jeweller की कुल आय यानी टोटल इनकम में भी तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 900.51 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 683.44 करोड़ रुपये थी. यानी साल-दर-साल आधार पर कंपनी की कमाई में अच्छी खासी बढ़त दर्ज हुई है.
कर्ज घटाने में बड़ी सफलता, 68 फीसदी डेट कम
PC Jeweller के लिए एक और बड़ी राहत की खबर बैलेंस शीट से जुड़ी है. कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर 2024 को बैंकों के साथ हुए सेटलमेंट एग्रीमेंट के बाद अब तक कुल कर्ज में करीब 68 फीसदी की कमी की जा चुकी है. बलराम गर्ग ने कहा कि यह कंपनी के डेट-फ्री बनने के लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम है और इससे यह साफ होता है कि मैनेजमेंट फाइनेंशियल डिसिप्लिन और डीलिवरेजिंग पर पूरा फोकस किए हुए है. कंपनी आगे भी अपने कोर बिजनेस को मजबूत करने पर काम कर रही है. इसके तहत PC Jeweller अपने खुद के स्टोर्स और फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए रिटेल नेटवर्क को और विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है. फिलहाल PC Jeweller के देशभर में 12 राज्यों में करीब 50 फिजिकल स्टोर्स मौजूद हैं.
9 महीनों में भी शानदार प्रदर्शन
अगर पूरे वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल–दिसंबर) की बात करें, तो PC Jeweller का मुनाफा बढ़कर 561.57 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 482.92 करोड़ रुपये था. वहीं, इस दौरान कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 2,603.32 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,671.77 करोड़ रुपये थी.
शेयरों का प्रदर्शन?
मंगलवार, 27 जनवरी को पीसी ज्वेलर्स का शेयर 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 10.83 रुपये पर बंद हुआ. पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयर दबाव में दिखे. हालांकि, महीने भर के दौरान कंपनी के शेयरों मे्ं 15.88 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने नेगेटिव रिटर्न दिया है. 6 महीने में 26 फीसदी और साल भर में 22 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. स्टॉक अपने 52 वीक हाई (19.65 रुपये) स्तर से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 7,841 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
ऑपरेशनल परफॉर्मेंस रही मजबूत
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में PC Jeweller का प्रदर्शन काफी मजबूत और स्थिर रहा है. उनके मुताबिक, त्योहारी और वेडिंग सीजन के दौरान ग्राहकों की लगातार बनी मांग ने कंपनी की बिक्री और मुनाफे को सपोर्ट किया.
ये भी पढ़ें- Paytm के शेयर कराएंगे कमाई! दो ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 35% तक चढ़ सकता है भाव; जानें टारगेट प्राइस
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Hindalco स्मेल्टर क्षमता बढ़ाने के लिए ओडिशा में ₹21,000 करोड़ का करेगी निवेश, फोकस में आया शेयर
India-EU FTA: भारतीय शेयर बाजार के लिए ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ का क्या है मतलब? कौन बनेगा विनर, किस पर पड़ेगा दबाव?
Paytm के शेयर कराएंगे कमाई! दो ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 35% तक चढ़ सकता है भाव; जानें टारगेट प्राइस
