धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए बैंकों ने की तैयारी, करीब 3,000 कंपनियों की बनाई लिस्‍ट

बैंकों ने करीब 3 हजार ऐसी कंपनियों की लिस्ट तैयार की है जिन पर पहले से धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. इन कंपनियों पर लगातार निगरानी रखने की तैयारी है, साथ बैंक रियल टाइम यानी समय-समय पर कंपनियों की लिस्ट अपडेट करते रहने की भी योजना है.

धोखीधड़ी के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी में बैंक Image Credit: Peter Dazeley/The Image Bank/Getty Images

लगातार हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों ने एक अहम फैसला लिया है. बैंकों ने करीब 3 हजार ऐसी कंपनियों की लिस्ट तैयार की है जिन पर पहले से धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. इन कंपनियों पर लगातार निगरानी रखने की तैयारी है, साथ ही बैंक रियल टाइम यानी समय-समय पर कंपनियों की लिस्ट अपडेट करते रहने की तैयारी में है.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, उनमें वकील, बिल्डर और कई बड़े पेशे से जुड़े लोग भी शामिल हैं. रिपोर्ट में बैंक कर्मचारी के हवाले से यह दावा किया गया कि फ्रॉड के मामले को लेकर एबीबीएफएफ ने पिछले महीने बैठक की थी, जिसमें यह फैसला लिया गया था कि लेंडर्स को किसी भी कंपनी को लोन देने से पहले, कंपनियों की इस सूची को देखना जरूरी होगा. अगर उसका नाम इन धोखेधड़ी की सूची में पहले से होगा तो. उनसे किसी भी प्रकार से जुड़ने से बचना होगा. इसके साथ ही बैठक में सूची को फ्रॉड के मामलों के साथ ही तुरंत अपडेट करने पर भी चर्चा हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक आरबीआई की ओर से जारी नए धोखाधड़ी से जुड़ी गाइडलाइंस पर काम कर रहे हैं, इन सूचियों में और बढ़ोतरी हो सकती है.

आरबीआई ने किया था अगाह

बैंकों में हो रही धोखाधड़ी को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही इसके बारे में सचेत किया था. आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में पिछले तीन वर्षों में निजी क्षेत्र के बैंकों में हो रही धोखाधड़ी की सूचना दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पैसों के मामले में सबसे अधिक फ्रॉड सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हुआ है, जिसमें ज्यादातर मामलों में धोखाधड़ी कार्ड और डिजिटली तौर पर पेमेंट करने में हुई है. आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में वैल्यू के हिसाब से दर्ज किए मामलों में 89.2 प्रतिशत मामले पिछले वित्तीय वर्ष से जुड़े हैं.

Latest Stories

2026 के पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रिडेम्पशन प्राइस का ऐलान, निवेशकों को प्रति यूनिट 10600 रुपये से ज्यादा का मुनाफा

विदेश से शराब या सिगरेट लाने का क्या है तरीका, कितना लगता है टैक्स? व्हिस्की-बीयर के लिए अलग-अलग नियम

अब बुलेट ट्रेन दूर नहीं! देश में कब और कहां दौड़ेगी? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बता दी तारीख

₹640 की तेजी के साथ ₹1,38,340 पर पहुंचा सोना, चांदी ₹1,600 टूटी, नए साल में बुलियन बाजार का बदला मिजाज

वोडाफोन आइडिया को मिला 638 करोड़ रुपये का GST पेनाल्टी ऑर्डर, कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में कंपनी

दिसंबर 2025 में GST कलेक्शन बढ़ा, कुल रेवेन्यू 6.1 फीसदी बढ़कर 174550 करोड़ हुआ; भरा सरकार का खजाना