2026 के पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रिडेम्पशन प्राइस का ऐलान, निवेशकों को प्रति यूनिट 10600 रुपये से ज्यादा का मुनाफा
साल 2026 की शुरुआत में SGB निवेशकों के लिए बड़ी राहत और खुशी की खबर आई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहली SGB फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 13486 रुपये प्रति यूनिट तय की है. यह रकम इश्यू प्राइस की तुलना में 10600 रुपये से अधिक का रिटर्न देती है. साथ ही SGB 2018-19 सीरीज IV के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस भी घोषित की गई है.
SGB final redemption price 2026: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी SGB में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2026 में होने वाले पहले SGB की फाइनल रिडेम्पशन प्राइस का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा उन निवेशकों के लिए खास है, जिन्होंने SGB 2017-18 सीरीज XIV में निवेश किया था, क्योंकि इस सीरीज की मैच्योरिटी 1 जनवरी 2026 को पूरी हो गई है. आरबीआई के मुताबिक, निवेशकों को 13,486 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान किया जाएगा. खास बात यह है कि यह रकम इश्यू प्राइस के मुकाबले 10600 रुपये से ज्यादा का रिटर्न देती है, जो SGB को लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से बेहद आकर्षक साबित करता है.
कौन-सी SGB सीरीज हुई मैच्योर
SGB 2017-18 सीरीज XIV का इश्यू डेट 1 जनवरी 2017 था और इसने 31 दिसंबर 2025 को अपने 8 साल पूरे कर लिए. भारत सरकार की 6 अक्टूबर 2017 की नोटिफिकेशन के अनुसार, SGB को इश्यू डेट से 8 साल पूरे होने पर रिडीम किया जाता है. इसी नियम के तहत इस सीरीज की फाइनल रिडेम्पशन डेट 1 जनवरी 2026 तय की गई थी. जब यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, उस समय ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए इश्यू प्राइस 2,831 रुपये प्रति ग्राम और अन्य निवेशकों के लिए 2,881 रुपये प्रति ग्राम रखा गया था.
रिडेम्पशन प्राइस कैसे तय हुआ
आरबीआई ने अपने प्रेस रिलीज में साफ किया है कि SGB का रिडेम्पशन प्राइस 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत के आधार पर तय किया जाता है. यह कीमत इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर आधारित होती है.
फाइनल रिडेम्पशन के लिए रिडेम्पशन डेट से पहले के तीन कार्य दिवसों के गोल्ड क्लोजिंग प्राइस का औसत निकाला जाता है. इस मामले में 29 दिसंबर 2025, 30 दिसंबर 2025 और 31 दिसंबर 2025 के गोल्ड क्लोजिंग प्राइस का औसत निकालकर 13,486 रुपये प्रति यूनिट रिडेम्पशन प्राइस तय किया गया.
कैश में मिलता है भुगतान
SGB की मैच्योरिटी पर निवेशकों को फिजिकल गोल्ड नहीं, बल्कि कैश पेमेंट मिलती है. यह रकम सीधे निवेशक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. आरबीआई मैच्योरिटी से करीब एक महीने पहले निवेशकों को इसकी जानकारी भी देता है, ताकि रिडेम्पशन प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो.
प्रीमैच्योर रिडेम्पशन की भी घोषणा
आरबीआई ने इसी के साथ SGB 2018-19 सीरीज IV के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस का भी ऐलान किया है. इस सीरीज का इश्यू डेट 1 जनवरी 2019 था और SGB स्कीम के नियमों के अनुसार इश्यू के 5 साल बाद प्रीमैच्योर रिडेम्पशन की अनुमति होती है. इसके लिए भी 1 जनवरी 2026 को प्रीमैच्योर रिडेम्पशन की तारीख तय की गई है और रिडेम्पशन प्राइस 13,486 रुपये प्रति यूनिट ही रखी गई है, क्योंकि कैलकुलेशन का आधार वही तीन कार्य दिवसों का गोल्ड प्राइस एवरेज है.
यह भी पढ़ें: ₹640 की तेजी के साथ ₹1,38,340 पर पहुंचा सोना, चांदी ₹1,600 टूटी, नए साल में बुलियन बाजार का बदला मिजाज
Latest Stories
विदेश से शराब या सिगरेट लाने का क्या है तरीका, कितना लगता है टैक्स? व्हिस्की-बीयर के लिए अलग-अलग नियम
अब बुलेट ट्रेन दूर नहीं! देश में कब और कहां दौड़ेगी? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बता दी तारीख
₹640 की तेजी के साथ ₹1,38,340 पर पहुंचा सोना, चांदी ₹1,600 टूटी, नए साल में बुलियन बाजार का बदला मिजाज
