वोडाफोन आइडिया को मिला 638 करोड़ रुपये का GST पेनाल्टी ऑर्डर, कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में कंपनी
कंपनी की एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह आदेश सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 की धारा 74 के तहत पास किया गया है, जिसमें टैक्स और लागू ब्याज के साथ 6,37,90,68,254 रुपये की पेनल्टी की पुष्टि की गई है. सरकार ने वोडाफोन आइडिया के लिए एक बड़ा राहत पैकेज मंजूर किया है.
वोडाफोन आइडिया को एडिशनल कमिश्नर, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST), अहमदाबाद साउथ के ऑफिस से 637.91 करोड़ रुपये का पेनाल्टी ऑर्डर मिला है. कंपनी की एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह आदेश सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 की धारा 74 के तहत पास किया गया है, जिसमें टैक्स और लागू ब्याज के साथ 6,37,90,68,254 रुपये की पेनाल्टी की पुष्टि की गई है. वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसे यह ऑर्डर 31 दिसंबर 2025 को मिला.
कानूनी रास्ता अपनाएगी कंपनी
फाइलिंग के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स के कम पेमेंट और इनपुट टैक्स क्रेडिट के ज्यादा इस्तेमाल के आरोपों से संबंधित है. कंपनी पर इसका ज्यादा से ज्यादा फाइनेंशियल असर ऑर्डर के तहत लगाए गए टैक्स डिमांड, ब्याज और पेनाल्टी तक होगा. हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर ने कहा कि वह इस आदेश से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगा.
Vi की AGR की दिक्कतें
वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स के बीच एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें दावा किया गया था कि केंद्रीय कैबिनेट ने टेलीकॉम ऑपरेटर के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया पर पांच साल की रोक को मंजूरी दे दी है, जिससे 87,695 करोड़ रुपये की देनदारियां फ्रीज हो गई हैं. कंपनी ने कहा कि उसे सरकार से ऐसे किसी फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
राहत पैकेज
PTI सूत्रों के अनुसार, सरकार ने वोडाफोन आइडिया के लिए एक बड़ा राहत पैकेज मंजूर किया है, जिसमें 87,695 करोड़ रुपये के AGR बकाए को फ्रीज करना और संबंधित भुगतानों पर पांच साल की मोहलत देना शामिल है. सूत्रों ने बताया कि अगर इन उपायों को लागू किया जाता है, तो इससे कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
सूत्रों द्वारा बताए गए प्लान के तहत, वोडाफोन आइडिया को मोरेटोरियम पीरियड के दौरान AGR से जुड़े पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी, और फ्रीज़ किए गए बकाया का पेमेंट FY32 से FY41 तक 10 साल की अवधि में किया जाएगा. मोरेटोरियम के दौरान बकाया राशि पर कोई ब्याज नहीं लगेगा, जिससे कंपनी को अपने फाइनेंस को स्थिर करने और ऑपरेशनल चुनौतियों से निपटने के लिए कुछ राहत मिलेगी.
49 फीसदी हिस्सेदारी की रक्षा
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि FY18 और FY19 के लिए AGR बकाया, जिसे सुप्रीम कोर्ट के 2020 के फैसले के तहत फाइनल किया गया था, वह अपरिवर्तित रहेगा और FY26 से FY31 तक वोडाफोन आइडिया द्वारा देय रहेगा. सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट के उपायों का मकसद वोडाफोन आइडिया में सरकार की लगभग 49 फीसदी हिस्सेदारी की रक्षा करना, वैधानिक बकाया की व्यवस्थित वसूली सुनिश्चित करना, टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बनाए रखना और कंपनी के लगभग 20 करोड़ ग्राहकों के हितों की रक्षा करना है.
वित्तीय संकट से जूझ रही हैं कंपनी
वोडाफोन आइडिया लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रही है, जिसकी वजह टैरिफ में कड़ी टक्कर, रेवेन्यू की नई परिभाषा के कारण बड़ी AGR देनदारियां और भारी कर्ज है. कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है, उसके सब्सक्राइबर कम हो रहे हैं और ऐसे समय में नेटवर्क विस्तार के लिए फंडिंग में दिक्कतें आ रही हैं, जब उसके मुकाबले की कंपनियां 4G और 5G सेवाओं में तेजी से निवेश कर रही हैं.
नोट: मनी9लाइव PTI की स्टोरी के वर्जन को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं करता है.