दिसंबर 2025 में GST कलेक्शन बढ़ा, कुल रेवेन्यू 6.1 फीसदी बढ़कर 174550 करोड़ हुआ; भरा सरकार का खजाना
GST Collection: 31 दिसंबर 2025 के डेटा के अनुसार, दिसंबर 2025 में कुल GST रेवेन्यू 1,74,550 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो दिसंबर 2024 से 6.1 फीसदी ज्यादा है, जिसमें इंपोर्ट और कस्टम रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी हुई है.
GST Collection: दिसंबर 2025 में भारत का कुल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन 1,74,550 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी महीने में जमा किए गए 1,64,556 करोड़ रुपये की तुलना में 6.1 फीसदी ज्यादा है. महीने का नेट GST रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 2.2 फीसदी बढ़कर 1,45,570 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2024 में यह 1,42,417 करोड़ रुपये था.
घरेलू GST कलेक्शन में इजाफा
सरकार द्वारा जारी आधिकारिक डेटा के अनुसार, महीने के दौरान कुल घरेलू GST कलेक्शन 1,22,574 करोड़ रुपये रहा, जो 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है, जबकि इंपोर्ट से कुल GST रेवेन्यू 19.7 फीसदी बढ़कर 51,977 करोड़ रुपये हो गया. नेट आधार पर, घरेलू GST रेवेन्यू में 5.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 38,208 करोड़ रुपये रहा, जबकि इंपोर्ट से जमा किया गया नेट GST 26.8 फीसदी बढ़कर 41,419 करोड़ रुपये हो गया.
ग्रॉस GST कलेक्शन
अप्रैल-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए, कुल ग्रॉस GST कलेक्शन 16,50,039 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.6 फीसदी ज्यादा है. इसी अवधि में नेट GST रेवेन्यू 6.8 फीसदी बढ़कर 14,25,006 करोड़ रुपये हो गया.
SGST और IGST सेटलमेंट
SGST और IGST सेटलमेंट के SGST हिस्से के डेटा से पता चला कि दिसंबर 2025 के लिए सेटलमेंट के बाद SGST 79,584 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2024 में यह 75,355 करोड़ रुपये था, जो 6 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. महीने के लिए सेटलमेंट से पहले SGST 41,368 करोड़ रुपये बताया गया, जो एक साल पहले के 40,499 करोड़ रुपये से 2 फीसदी ज्यादा है.
कुल मिलाकर, अप्रैल-दिसंबर 2025 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए सेटलमेंट के बाद SGST 7,57,819 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के 7,17,419 करोड़ रुपये से 6 फीसदी ज्यादा है, जबकि सेटलमेंट से पहले SGST 7 फीसदी बढ़कर 4,04,315 करोड़ रुपये हो गया.
महाराष्ट्र सबसे बड़ा लाभार्थी रहा. दिसंबर में सेटलमेंट के बाद GST कलेक्शन सालाना आधार पर 15% बढ़कर 16,140 करोड़ रुपये हो गया. गुजरात का सेटलमेंट के बाद का रेवेन्यू 12% बढ़कर 6,351 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कर्नाटक में 5% की बढ़ोतरी के साथ 6,716 करोड़ रुपये रहा. तमिलनाडु में सेटलमेंट के बाद GST कलेक्शन 8% बढ़कर 5,992 करोड़ रुपये हो गया और उत्तर प्रदेश में इस महीने 5% की बढ़ोतरी के साथ 6,671 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Latest Stories
वोडाफोन आइडिया को मिला 638 करोड़ रुपये का GST पेनाल्टी ऑर्डर, कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में कंपनी
तंबाकू प्रोडक्शन पर सरकार की सख्ती, पैकिंग मशीनों की होगी 24 घंटे CCTV निगरानी; 2 साल तक रखनी होगी फुटेज
1 फरवरी से महंगा होगा सिगरेट, बीड़ी, गुटखा और खैनी, टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव; GST के ऊपर लगेगा नया सेस
