नियमों की अनदेखी पड़ी एयर इंडिया पर भारी, DGCA ने भेजा नोटिस, 2 हफ्तों का दिया अल्टीमेटम
उड़ान संचालन संबंधित खामियों के चलते डीजीसीए ने एयर इंडिया के क्रू को शो कॉज नोटिस यानी कारण बताओ नोटिस भेजा है. साथ ही उनसे इस बारे में जवाब मांगा है. इसके लिए उन्हें दो हफ्ते का वक्त दिया गया है. तो किन फ्लाइट संचालन में मिली खामियां, देखें डिटेल.
DGCA notice to Air India: दिल्ली और टोक्यो के बीच उड़ानें संचालित करने के दौरान सुरक्षा और अनुपालन नियमों की अनदेखी करनी एयरलाइंस कंपनी Air India पर भारी पड़ गई है. निगरानी एजेंसी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया के कॉकपिट क्रू को एक शो कॉज नोटिस जारी किया है. इस मामले में जवाब देने के लिए उन्हें दो हफ्तो का अल्टीमेटम दिया गया है.
क्या है मामला?
DGCA ने 29 दिसंबर को यह नोटिस जारी करते हुए कहा कि दिल्ली से टोक्यो के लिए ऑपरेट की जाने वाली फ्लाइट AI-357 और टोक्यो से दिल्ली लौटने वाली AI-358 के संचालन में कई खामियां पाई गई है. DGCA के अनुसार एयर इंडिया ने उस एयरक्राफ्ट पर लागू मिनिमम इक्विमेंट लिस्ट (MEL) अनुकूल नहीं थी. नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह कोई अलग घटना नहीं थी बल्कि इसी तरह के मुद्दे दूसरे सेक्टर्स में भी पहले पाए गए थे. DGCA ने पायलटों से यह भी पूछ है कि उन पर एयरक्राफ्ट रुल्स और सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CAR) के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए, जबकि वे उड़ान संचालन के दौरान गंभीर सुरक्षा और अनुपालन दोषों से वाकिफ थे.
इस कारण भी नोटिस
खबर एजेंसी PTI के अनुसार, विमानन नियामक ने Boeing 787-8 Dreamliner को तकनीकी गड़बड़ियों के बावजूद उड़ाने पर Air India को नोटिस दिया है. नोटिस में खासतौर पर Dreamliner VT-ANI से जुड़ी तकनीकी खामियों के बारे में बताया गया है. इसके अलावा 28 जून को ऑपरेट की गई उड़ान के लिए MEL का पालन न करने का भी जिक्र है. DGCA ने यह भी कहा है कि AI 258 और AI 357 की उड़ानों के संचालन के दौरान एयरक्राफ्ट डिस्पैच, MEL अनुपालन और फ्लाइट क्रू के निर्णय-लेने को लेकर गंभीर सुरक्षा चिंताएं थीं.