LIC को 3 राज्यों से मिला ₹57.52 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, कंपनी करेगी अपील, जानें शेयर का हाल

LIC को तेलंगाना, महाराष्ट्र और दिल्ली से FY22 से जुड़े GST, ब्याज और पेनल्टी को लेकर कुल ₹57.52 करोड़ के डिमांड नोटिस मिले हैं. कंपनी ने अपील दायर करने की बात कही है और कहा है कि इससे उसके कारोबार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. खबर के बाद LIC का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ.

जीएसटी नोटिस Image Credit: Tv9 Bharatvarsh & Canva

सरकारी स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation of India (LIC) को तेलंगाना, महाराष्ट्र और दिल्ली से कुल ₹57.52 करोड़ के GST, ब्याज और पेनल्टी से जुड़े डिमांड ऑर्डर मिले हैं. यह मांग वित्त वर्ष 2021–22 से संबंधित बताई गई है. कंपनी ने बुधवार (31 दिसंबर) को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इसका खुलासा किया है.

LIC ने क्या कहा

LIC ने साफ किया है कि वह संबंधित राज्यों की अपीलीय प्राधिकरणों के समक्ष निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपील दाखिल करेगी. कंपनी के मुताबिक, इस मांग का असर केवल GST, ब्याज और जुर्माने तक सीमित है और इससे कंपनी के कारोबार या परिचालन गतिविधियों पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

तेलंगाना से ₹1.96 करोड़ का नोटिस

तेलंगाना में हैदराबाद के रामगोपालपेट–रानीगंज-I सर्कल के सहायक आयुक्त (ST) कार्यालय ने LIC के खिलाफ 30 दिसंबर 2025 को आदेश जारी किया. इसमें कम टैक्स भुगतान और गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम करने का हवाला दिया गया है. इस आदेश के तहत ₹1.78 करोड़ GST, ₹0.18 करोड़ पेनल्टी और ब्याज जोड़कर कुल मांग ₹1.96 करोड़ बैठती है. इस आदेश के खिलाफ हैदराबाद में जॉइंट कमिश्नर (ST) अपील्स के समक्ष अपील की जा सकती है.

महाराष्ट्र से सबसे बड़ी GST मांग

महाराष्ट्र में डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, मुंबई नॉर्थ ईस्ट ने LIC को नोटिस जारी किया है. यहां ₹36.17 करोड़ GST, ₹6.33 करोड़ ब्याज और ₹6.65 करोड़ पेनल्टी समेत कुल ₹49.16 करोड़ की मांग की गई है. यह आदेश 31 दिसंबर 2025 को कंपनी को मिला और इसके खिलाफ मुंबई में जॉइंट कमिश्नर (स्टेट टैक्स) अपील्स के पास अपील की जा सकती है.

दिल्ली ने भेजा ₹6.40 करोड़ का नोटिस

दिल्ली में GST विभाग ने गलत ITC क्लेम को लेकर LIC को आदेश जारी किया है. इसमें ₹3.61 करोड़ GST, ₹2.43 करोड़ ब्याज और ₹0.36 करोड़ पेनल्टी मिलाकर कुल मांग ₹6.40 करोड़ है. यह नोटिस भी 31 दिसंबर को LIC को मिला है.

शेयर में मजबूती

इन नोटिसों के बावजूद बाजार में LIC के शेयरों पर खास असर नहीं दिखा. 31 दिसंबर को BSE पर LIC का शेयर ₹855.10 पर बंद हुआ, जो दिन में 5.85% की तेजी दर्शाता है. निवेशक फिलहाल इस GST मांग को कंपनी के लिए सीमित असर वाली कानूनी प्रक्रिया के तौर पर देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया को GST का झटका, 6.78 करोड़ रुपये की लगी पेनल्टी; कंपनी बोली देगी कानूनी चुनौती