नए साल में जेब पर भारी पड़ेगा कार लेने का सपना! 1 जनवरी से दाम बढ़ाएगी Hyundai, इन मॉडल्स पर दिखेगा असर

अगर आप नए साल में कार लेने का मूड बना रहे हैं तो आपकी जेब को हल्का झटका लग सकता है. Hyundai 1 जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में औसतन 0.6% की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने इनपुट कॉस्ट और कमोडिटी कीमतें बढ़ने से यह फैसला लिया गया है. दाम बढ़ोतरी कंपनी के ICE और EV दोनों मॉडल्स पर लागू होगी.

कारों की कीमत में बढ़ोतरी Image Credit: money9live

नए साल की शुरुआत के साथ ही कार खरीदने वालों की जेब पर बड़ा असर पड़ने वाला है. Hyundai Motor India ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी 2026 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक, वेटेड एवरेज आधार पर कारों की कीमत में करीब 0.6% की बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कीमतें बढ़ाये जाने का कारण भी बताया है. कुल मिलाकर 1 जनवरी 2026 से कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए नए साल में गाड़ी खरीदना थोड़ा महंगा पड़ सकता है.

क्यों लेना पड़ा फैसला

Hyundai ने यह फैसला इनपुट कॉस्ट और कमोडिटी कीमतों में इजाफे को देखते हुए लिया है. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कीमती धातुओं और अन्य कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण कारों की कीमतों में 1 जनवरी 2026 से 0.60% की बढ़ोतरी की जाएगी जिससे ग्राहकों पर कुछ अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया कि वह लागत को नियंत्रित करने और ग्राहकों पर असर कम रखने की लगातार कोशिश करती रही है.

सोर्स: BSE

इन मॉडल्स की बढ़ेंगी कीमतें

Hyundai फिलहाल भारतीय बाजार में दो इलेक्ट्रिक वाहन (EV) Creta Electric और Ioniq 5 बेचती है. इसके अलावा, कंपनी के पास आठ ICE मॉडल हैं, जिनमें Grand i10 Nios, i20, Aura, Verna, Exter, Venue, Creta और Alcazar शामिल हैं. कीमतों में यह बढ़ोतरी कंपनी के पूरे मॉडल रेंज पर लागू होगी.

सेगमेंटमॉडल
EVCreta Electric
Ioniq 5
ICE (Petrol/Diesel)Grand i10 Nios
i20
Aura
Verna
Exter
Venue
Creta
Alcazar

GST 2.0 लागू होने के बाद पहली बढ़ोतरी

यह Hyundai की ओर से सितंबर 2025 में किए गए दाम कटौती के बाद पहली बढ़ोतरी है. जीएसटी दरों में बदलाव (GST 2.0) के बाद कंपनी ने कुछ मॉडलों की कीमतें घटाई थीं. उस समय Verna में करीब ₹60,640 की कटौती की गई थी, जबकि Tucson में सबसे ज्यादा ₹2.40 लाख तक की कीमत कम हुई थी. हालांकि, Tucson को अब भारतीय बाजार से बंद कर दिया गया है.

ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी कीमतें

Hyundai अकेली कंपनी नहीं है जो नए साल से दाम बढ़ाने जा रही है. अन्य कार निर्माताओं में Honda Cars India, Nissan Motor India और Renault India भी जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं. लग्जरी सेगमेंट में Mercedes-Benz India और BMW India भी दाम बढ़ाने जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें: जनवरी 2026 में ऑटो सेक्टर में दिखेगी बड़ी हलचल, लॉन्च होंगी ये 8 कारें, देखें लिस्ट