जनवरी 2026 में ऑटो सेक्टर में दिखेगी बड़ी हलचल, लॉन्च होंगी ये 8 कारें, देखें लिस्ट

जनवरी 2026 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई बड़े लॉन्च होने वाले हैं. 2 जनवरी को नई Kia Seltos, 5 जनवरी को Mahindra XUV 7XO के साथ Tata Harrier–Safari पेट्रोल, मिड-जनवरी में Punch फेसलिफ्ट और Nissan Gravite, 26 जनवरी को Renault Duster और माह अंत में Maruti Suzuki e-Vitara EV पेश होंगे.

न्यू कार लॉन्च Image Credit: money9live

नए साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलने वाली है. जनवरी 2026 में कई कारें लॉन्च होनी हैं. घरेलू ब्रांड्स टाटा मोटर्स और महिंद्रा सबसे आगे नजर आ रहे हैं जबकि मारुति सुजुकी, किआ, निसान और रेनो भी नए और अपडेटेड मॉडल्स के साथ बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. इस महीने SUVs और EVs पर खास फोकस देखने को मिलेगा. आइये जानते हैं कि जनवरी में कौन सी कारें लॉन्च हो रही हैं?

2 जनवरी की लॉन्च होगी Kia Seltos न्यू जनरेशन

जनवरी की शुरुआत Kia की पॉपुलर मिडसाइज SUV Kia Seltos के नए जनरेशन लॉन्च से होगी. 2 जनवरी को लॉन्च होने वाली नई सेल्टोस नए K3 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस बरकरार रहेंगे, लेकिन डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसकी अनुमानित कीमत ₹11 लाख से ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.

ये कारें भी आएंगी

  • इसके बाद Mahindra 5 जनवरी को अपनी अपडेटेड SUV Mahindra XUV 7XO लॉन्च कर सकती है, जिसे पहले XUV700 के नाम से जाना जाता था. इसमें 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेंगे. इसकी अनुमानित कीमत ₹14 लाख से ₹25 लाख के बीच रह सकती है.
  • Tata Motors जनवरी के पहले हफ्ते में Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल वर्जन उतार सकती है. इनमें नया 1.5 लीटर ‘हाइपेरियन’ टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही, मिड-जनवरी में Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन भी सामने आ सकता है.
  • मिड जनवरी में Nissan अपनी नई MPV Nissan Gravite को पेश करेगी, जिसकी कीमत ₹6–9 लाख के बीच हो सकती है. वहीं, Renault करीब चार साल बाद Renault Duster को 26 जनवरी को नए अवतार में रिवील करने वाली है.
  • महीने के आखिर में सबसे बड़ा आकर्षण होगा Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki e Vitara. इसमें 49kWh और 61kWh बैटरी ऑप्शन मिल सकते हैं और दावा किया जा रहा है कि टॉप वेरिएंट की रेंज 543 किमी तक होगी. इसकी कीमत ₹18–25 लाख के बीच रहने का अनुमान है.
कार का नामसेगमेंटलॉन्च / रिवील डेट
Kia Seltos (New Gen)मिडसाइज SUV2 जनवरी 2026
Mahindra XUV 7XOमिडसाइज SUV5 जनवरी 2026
Tata Harrier PetrolSUVजनवरी का पहला हफ्ता
Tata Safari PetrolSUVजनवरी का पहला हफ्ता
Tata Punch Faceliftकॉम्पैक्ट SUVमिड-जनवरी 2026
Nissan GraviteMPVमिड-जनवरी 2026
Renault Duster (New Gen)SUV26 जनवरी 2026
Maruti Suzuki e Vitara (EV)इलेक्ट्रिक SUVजनवरी का आखिरी हफ्ता