वोडाफोन आइडिया को GST का झटका, 6.78 करोड़ रुपये की लगी पेनल्टी; कंपनी बोली देगी कानूनी चुनौती
वोडाफोन आइडिया को जीएसटी विभाग से बड़ा झटका लगा है. कंपनी पर वित्त वर्ष 2021–22 से जुड़े मामले में 6.78 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है. यह आदेश सेक्शन 73 के तहत जारी किया गया है और इसमें टैक्स डिमांड व ब्याज भी शामिल है. कंपनी ने साफ किया है कि वह इस टैक्स आदेश से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ कानूनी चुनौती देगी.
Vodafone Idea-GST penalty: टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी वोडाफोन आइडिया को जीएसटी विभाग की ओर से बड़ा झटका लगा है. कंपनी को वित्त वर्ष 2021–22 से जुड़े एक मामले में 6.78 करोड़ रुपये की पेनल्टी का आदेश मिला है. यह आदेश हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी किया गया है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में साफ किया है कि वह इस आदेश से सहमत नहीं है और इसके खिलाफ कानूनी विकल्पों का सहारा लेगी. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पेनल्टी सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 के तहत लगाई गई है.
किस धारा के तहत जारी हुआ आदेश
वोडाफोन आइडिया को यह टैक्स आदेश सेक्शन 73 के तहत जारी किया गया है, जो इंटीग्रेटेड जीएसटी एक्ट, सेंट्रल जीएसटी एक्ट और स्टेट जीएसटी एक्ट से जुड़ा है. आरोप है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021–22 के दौरान इनपुट टैक्स क्रेडिट का जरूरत से ज्यादा दावा किया था. जीएसटी प्राधिकरण ने इसी आधार पर टैक्स डिमांड, ब्याज और पेनल्टी की पुष्टि की है. यह आदेश कंपनी को 30 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुआ.
कंपनी ने क्यों जताई आपत्ति
अपने आधिकारिक बयान में वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि वह इस टैक्स ऑर्डर से सहमत नहीं है और “उपयुक्त कानूनी कार्रवाई” करेगी. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस आदेश का अधिकतम वित्तीय असर टैक्स डिमांड, ब्याज और पेनल्टी की कुल राशि तक सीमित रहेगा. यह जानकारी सेबी के लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स रेगुलेशंस, 2015 के तहत दी गई है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी के ताजा वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया ने Q2 FY26 में 11,194.7 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू दर्ज किया. हालांकि, इसी तिमाही में कंपनी को 5,524.2 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ. राहत की बात यह रही कि यह घाटा Q2 FY25 के 7,175.9 करोड़ रुपये के नुकसान से करीब 23 फीसदी कम है.
कैसा है शेयर का हाल
बुधवार को कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह 10.78 फीसदी गिरकर 10.76 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में शेयर में 11.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, बीते एक महीने में इसमें 6.70 फीसदी की बढ़त रही है.
इसके अलावा, पिछले तीन महीने में शेयर 28.25 फीसदी और बीते छह महीने में 44.19 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने वोडाफोन आइडिया के लिए पांच साल के मोरेटोरियम को मंजूरी दे दी है, जिससे कंपनी का एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया 87,695 करोड़ रुपये पर फ्रीज हो गया है.
यह भी पढ़ें: एक्सपोर्टर्स को बड़ी राहत, सरकार लाई ₹4,531 करोड़ की मार्केट एक्सेस सपोर्ट स्कीम, MSME पर फोकस
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
एक्सपोर्टर्स को बड़ी राहत, सरकार लाई ₹4,531 करोड़ की मार्केट एक्सेस सपोर्ट स्कीम, MSME पर फोकस
भारत का अप्रैल-नवंबर का राजकोषीय घाटा 9.76 लाख करोड़ रुपये रहा, FY26 के लक्ष्य का 62.3 फीसदी पर पहुंचा
Vi को बड़ी राहत, AGR बकाया 87695 करोड़ 10 वर्ष में चुकाना होगा, 5 साल का मोरेटोरियम भी मिला
