Nifty Outlook Jan 1: एसेंडिंग ट्रेंड लाइन सपोर्ट से ऊपर निकला निफ्टी, तेजी से हो सकती है नए साल की शुरुआत
31 दिसंबर को निफ्टी 0.74% की तेजी के साथ 26,129.60 पर बंद हुआ. एनालिस्ट्स के मुताबिक, टेक्निकल चार्ट पर बुलिश कैंडल और 21 डे EMA के ऊपर क्लोजिंग से शॉर्ट टर्म आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी 26,250–26,350 की ओर बढ़ सकता है, जबकि 26,000 अहम सपोर्ट रहेगा.
31 दिसंबर 2025 को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ और साल का आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों के लिए राहत भरा रहा. निफ्टी 50 बुधवार को 0.74% की बढ़त के साथ 26,129.60 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के साथ निफ्टी ने पिछले कुछ सत्रों की कमजोरी से उबरते हुए शॉर्ट टर्म तकनीकी संकेतों को भी मजबूत किया है. मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, ऐसे में 1 जनवरी 2026 के लिए बाजार का आउटलुक सकारात्मक नजर आ रहा है. मजबूत क्लोजिंग, बुलिश कैंडल पैटर्न और अहम मूविंग एवरेज के ऊपर टिकाव से यह संकेत मिल रहा है कि अगर ग्लोबल संकेत साथ देते हैं, तो नए साल की शुरुआत भी बाजार के लिए मजबूती के साथ हो सकती है.
ट्रेंड अभी पूरी तरह बुलिश नहीं
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के मुताबिक, साल के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी में मजबूत मोमेंटम देखने को मिला . डेली चार्ट पर पहले डोजी और उसके बाद बनी मजबूत हरी कैंडल आगे और तेजी की संभावना दिखाती है. उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी ने सुस्त दौर से पलटते हुए 21-डे EMA को दोबारा हासिल कर लिया है, जो शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव संकेत है. हालांकि ट्रेंड अभी पूरी तरह बुलिश नहीं कहा जा सकता, लेकिन मौजूदा रिकवरी निकट अवधि में जारी रह सकती है. ऊपर की ओर 26,315 का स्तर अहम रहेगा, जबकि 26,100 शुरुआती सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है.
बैंक निफ्टी में भी सुधार के संकेत
LKP Securities के ही टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का मानना है कि बैंक निफ्टी में भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार के सत्र में बैंक निफ्टी ने बुलिश कैंडल बनाई और 20-डे SMA के ऊपर मजबूत क्लोजिंग दी. RSI में बुलिश क्रॉसओवर आया है और यह करीब 60 के स्तर पर है, जो मोमेंटम में सुधार दिखाता है. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि इंडेक्स अब भी साइडवेज ट्रेंड में है और मजबूती की पुष्टि के लिए 20-डे SMA के ऊपर टिके रहना जरूरी होगा. बैंक निफ्टी के लिए 59,200 सपोर्ट, 59,750 रेजिस्टेंस और 59,000 का पोजिशनल सपोर्ट अहम माना जा रहा है.
निफ्टी में हायर बॉटम रिवर्सल पैटर्न का संकेत
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने बुधवार को शार्प ब्रेकआउट दिया है. डेली चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल बनी है, जो मंगलवार की डोजी के बाद बनी है. यह एक हायर बॉटम रिवर्सल पैटर्न का संकेत देती है. निफ्टी असेंडिंग ट्रेंड लाइन के सपोर्ट से ऊपर निकला है, जो शॉर्ट टर्म में सकारात्मक है.
उनके मुताबिक, निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है और आने वाले सत्रों में यह 26,250–26,350 के रेजिस्टेंस जोन की ओर बढ़ सकता है. नीचे की ओर 26,000 का स्तर अहम सपोर्ट रहेगा.
इसे भी पढ़ें: ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
म्यूचुअल फंड्स की पसंद बने ये 8 मिडकैप शेयर, एक साल में 100% तक रिटर्न; लिस्ट में ABC से लेकर Paytm शामिल
Closing Bell: 2025 के आखिरी दिन झूमकर बंद हुआ शेयर बाजार, Nifty 190 अंक और सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा
वायरलेस डिवाइस कंपनी बांटेगी बोनस इश्यू , 1 पर 4 शेयर मिलेंगे फ्री, रिकॉर्ड डेट तय
