₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.01 प्रतिशत रही. सितंबर 2025 तिमाही में DIIs ने करीब 9 लाख शेयर खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.31 प्रतिशत हो गई, जो जून 2025 में कम थी. वैल्यूएशन की बात करें तो कंपनी का पीई रेशियो करीब 11 गुना है, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई करीब 51.36 गुना है. यानी अपने इंडस्ट्री में चल रहे बाकी शेयरों की तुलना में 4 गुना सस्ता मिल रहा है.
5 रुपये से कम का स्टॉक Nandan Denim Ltd एक बार फिर सुर्खियों में है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Infomerics Ratings ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को दोबारा कन्फर्म किया है और आउटलुक को स्थिर बनाए रखा है. यह फैसला कंपनी की ऑपरेशनल मजबूती और वित्तीय स्थिति में स्थिरता को दिखाता है. 29 दिसंबर 2025 को Infomerics Ratings ने Nandan Denim Ltd की लंबी अवधि की बैंक सुविधाओं के लिए IVR BBB स्टेबल रेटिंग को बरकरार रखा है. यह रेटिंग करीब 279.74 करोड़ रुपये की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी पर लागू है. इसके अलावा कंपनी की 60 करोड़ रुपये की शॉर्ट टर्म बैंक सुविधाओं के लिए IVR A3 प्लस रेटिंग को भी दोबारा कन्फर्म किया गया है. एजेंसी के मुताबिक, यह रेटिंग कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और टेक्सटाइल सेक्टर में उसकी स्थिर स्थिति को बताती है.
शेयरहोल्डिंग और वैल्यूएशन
Nandan Denim Ltd का मार्केट कैप 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.01 प्रतिशत रही. सितंबर 2025 तिमाही में DIIs ने करीब 9 लाख शेयर खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 1.31 प्रतिशत हो गई, जो जून 2025 में कम थी. वैल्यूएशन की बात करें तो कंपनी का पीई करीब 11 गुना है, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई करीब 51.36 गुना है. यानी अपने इंडस्ट्री में चल रहे बाकी शेयरों की तुलना में 4 गुना सस्ता मिल रहा है.
कंपनी के बारे में
Nandan Denim Ltd Chiripal Group की प्रमुख कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 1994 में हुई थी. शुरुआत में यह कंपनी टेक्सटाइल ट्रेडिंग के कारोबार में थी, लेकिन आज यह एक ग्लोबल डेनिम मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बन चुकी है. कंपनी 27 देशों में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है और भारत के बड़े रिटेलर्स को भी सेवाएं देती है. कंपनी हर साल 2,000 से ज्यादा तरह के डेनिम वेरिएशन, शर्टिंग फैब्रिक और सस्टेनेबल ऑर्गेनिक कॉटन यार्न तैयार करती है. इसके साथ ही कंपनी का इन हाउस आर एंड डी डिपार्टमेंट टेक्सटाइल इनोवेशन पर लगातार काम करता है.
तिमाही और सालाना नतीजे
- Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 784.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q2 FY25 में यह 850.25 करोड़ रुपये था. हालांकि मुनाफे में सुधार देखने को मिला. Q2 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8.78 करोड़ रुपये था, यानी करीब 8 प्रतिशत की बढ़त. हाफ ईयर रिजल्ट की बात करें तो Q2 FY26 में रेवेन्यू 17 प्रतिशत बढ़कर 1,832.37 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत बढ़कर 20.54 करोड़ रुपये रहा.
- सालाना नतीजों में भी कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. FY25 में कंपनी की नेट सेल्स 3,546.68 करोड़ रुपये रही, जबकि FY24 में यह 2,010.09 करोड़ रुपये थी. यानी सालाना आधार पर 76 प्रतिशत की बढ़त. FY25 में कंपनी ने 33.48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
शेयर का प्रदर्शन
शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 2 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है. लंबी अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते 5 साल में शेयर करीब 225 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. अभी इसके शेयरों का भाव 2.95 रुपये है. 5 साल में 224 फीसदी की रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- HAL, BEL से लेकर 24 डिफेंस स्टॉक के आ गए टारगेट प्राइस, बजट से पहले मौका; मिला 79000 करोड़ का बूस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
‘हैप्पी एंडिंग’ बाजार में तेजी, सेंसेक्स 236 अंक उछला, मेटल इंडेक्स में रैली; रुपया गिरकर खुला
इस मल्टीबैगर स्टॉक में दिख सकती है हलचल, 6.32% बिकेगी हिस्सेदारी, जानें कितने में होगी ब्लॉक डील
जीरो डेट और शानदार कमाई, AMC स्टॉक्स पर निवेशकों का दांव; लिस्ट में HDFC AMC और Nippon Life भी शामिल
