Closing Bell: 2025 के आखिरी दिन झूमकर बंद हुआ शेयर बाजार, Nifty 190 अंक और सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा

31 दिसंबर 2025 को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. निफ्टी 0.74% उछलकर 26,129.60 और सेंसेक्स 0.64% बढ़कर 85,220.60 पर बंद हुआ. टाटा स्टील और कोटक बैंक टॉप गेनर्स रहे, जबकि TCS में गिरावट दिखी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निफ्टी का 20-डे EMA के ऊपर बंद होना शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव संकेत है.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9 Network & Canva

2025 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर (बुधवार) को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली और प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी 50 बुधवार 190.75 अंक या 0.74% की बढ़त के साथ 26,129.60 के स्तर पर बंद हुआ. दिन की शुरुआत निफ्टी ने 25,971.05 से की थी. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 26,187.95 का उच्च स्तर छुआ, जबकि दिन का निचला स्तर 25,969.00 रहा. वहीं, बीएसई सेंसेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 545.52 अंक या 0.64% की तेजी के साथ 85,220.60 पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,793.58 के स्तर से की थी और कारोबार के दौरान यह 85,437.17 के उच्च स्तर तक पहुंचा. दिन के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 84,705.57 रहा.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में सबसे अधिक तेजी रही और यह शेयर 2.45% बढ़त पर बंद हुआ. इसके बाद कोटक बैंक के शेयर में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई और यह शेयर 2.17% की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं सबसे अधिक गिरावट TCS में देखने को मिली और यह शेयर 1.29% टूटकर बंद हुआ.

स्टॉकप्राइसचेंज (%)
TATASTEEL180.05+2.45
KOTAKBANK2201.40+2.17
RELIANCE1569.00+1.83
TITAN4046.00+1.81
AXISBANK1267.75+1.75
TRENT4278.60+1.65
POWERGRID264.35+1.56
BEL399.70+1.56
NTPC329.80+1.52
M&M3709.60+1.26
HINDUNILVR2318.40+1.24
SBIN982.10+0.90
INDIGO5057.85+0.84
ULTRACEMCO11797.95+0.76
LT4080.10+0.70
ITC403.00+0.60
MARUTI16680.05+0.46
ADANIPORTS1467.20+0.42
HCLTECH1621.65+0.40
BHARTIARTL2107.10+0.35
ETERNAL277.95+0.34
ASIANPAINT2763.75+0.27
HDFCBANK992.45+0.18
BAJAJFINSV2040.00+0.16
ICICIBANK1342.90+0.06
SUNPHARMA1719.20-0.02
BAJFINANCE986.65-0.27
INFY1616.45-0.49
TECHM1591.00-0.86
TCS3205.75-1.29

निफ्टी के शेयरों का हाल

टॉप गेनर

शेयर%CHNG
JSWSTEEL4.88
ONGC2.46
TATASTEEL2.35
KOTAKBANK2.34
RELIANCE1.90

टॉप लूजर

शेयर%CHNG
TCS-1.13
TECHM-0.85
GRASIM-0.31
BAJFINANCE-0.28
INFY-0.23

एक्सपर्ट व्यू

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट सुदीप शाह के मुताबिक, निफ्टी ने पिछले तीन सत्रों की गिरावट की भरपाई कर ली और 20-डे EMA के ऊपर दोबारा क्लोजिंग दी, जिसे शॉर्ट टर्म के लिए एक पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि डेली चार्ट पर बनी मजबूत बुलिश कैंडल बाजार में मोमेंटम के सुधरने का संकेत देती है और यह दर्शाती है कि खरीदार धीरे-धीरे बाजार पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं.

सेक्टरल प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस दिन का टॉप परफॉर्मिंग सेक्टर रहा, इसके बाद निफ्टी पीएसई में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी आईटी एकमात्र ऐसा सेक्टर रहा, जो कमजोरी के साथ बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: ₹151 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही गोली की तरह भागा ये स्‍टॉक, एक दिन में 15% उछला, टाटा, महिंद्रा जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट


डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.