कोहरा–ठंड–बारिश से इन राज्यों में नए साल की सर्द शुरुआत, बिहार–यूपी–पंजाब में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, क्षोभमंडल में एक ऊपरी हवा का साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है, जो मध्य क्षोभमंडल में एक ट्रफ के साथ जुड़ा है. इसके प्रभाव से 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई क्षेत्रों में व्यापक लेवल पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 5 जनवरी तक रात और सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.

मौसम का हाल

IMD Weather Update: नए साल से ठीक पहले उत्तर भारत से लेकर पूर्व और दक्षिण भारत तक मौसम ने सख्त तेवर दिखा दिए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी, मैदानी राज्यों में घना कोहरा और कई जगह कोल्ड डे व कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. इसका सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात के साथ-साथ लोगों की सेहत पर भी पड़ सकता है.

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान के ऊपर निचले क्षोभमंडल में एक ऊपरी हवा का साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है, जो मध्य क्षोभमंडल में एक ट्रफ के साथ जुड़ा है. इसके प्रभाव से 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कई क्षेत्रों में व्यापक लेवल पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर घाटी में 31 दिसंबर को कहीं-कहीं भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में घना कोहरा और कोल्ड डे

वहीं ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 5 जनवरी तक रात और सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी तक और पश्चिमी राजस्थान में 3 जनवरी तक कोहरे का असर रहेगा. 31 दिसंबर को पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल और उत्तराखंड में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. 1 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी कोल्ड डे का असर रहेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, इसके बाद तीन दिनों तक 2 से 4 डिग्री की गिरावट संभव है. मध्य और पूर्वी भारत में भी पहले हल्की बढ़ोतरी और बाद में गिरावट का अनुमान है.

दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी 50 मीटर से अधिक गिरेगा

1 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 14–16 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जो सामान्य से काफी नीचे रहेगा. वहीं 2 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है और सुबह कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाको में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहेगी, जिससे ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है. ऐसे में घने कोहरे में मौजूद प्रदूषक फेफड़ों में जाकर सांस की दिक्कत बढ़ा सकते हैं. अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो सकती है और आंखों में जलन और संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. 3 जनवरी 2026 को साफ आसमान, सुबह कोहरा. दिल्ली में अधिकतम 16-18°C और न्यूनतम तापमान 7-9°C रहेगा.

इसे भी पढ़ें- Aviva Baig की स्टाइलिश तस्वीरें देखी? जानें क्या है शौक और किस कारोबार से जुड़े हैं उनके मां-बाप