Aviva Baig की स्टाइलिश तस्वीरें देखी? जानें क्या है शौक और किस कारोबार से जुड़े हैं उनके मां-बाप

रेहान वाड्रा की होने वाली पत्नी अवीवा बेग इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. स्टाइलिश तस्वीरें, फोटोग्राफी का शौक और आर्ट की दुनिया में मजबूत पहचान के चलते वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. जानिए अवीवा बेग का प्रोफेशन, उनके माता-पिता का कारोबार और प्रियंका गांधी से परिवार का कनेक्शन.

अवीवा बेग और परिवार Image Credit: @Canva/avivabaig

Who is Aviva Baig and Family Business: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हाल ही में उनकी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड अवीवा बेग (Aviva Baig) से हुई है. हालांकि, कहा जा रहा है कि ये सगाई फिलहाल कुछ लोगों की उपस्थिति में ही हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में भव्य तरीके से दोनों की सगाई राजस्थान में हो सकती है. इसके बाद से ही अवीवा सोशल मीडिया और लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी स्टाइलिश तस्वीरें, ट्रैवल फोटोज और आर्ट से जुड़ा काम लोगों का ध्यान खींच रहा है. लोग जानना चाह रहे हैं कि जिससे रेहान की शादी होने वाली है वह आखिर है कौन और क्या करती हैं. उनके माता पिता क्या काम करते हैं.

दिल्ली के नामी बिजनेस परिवार से ताल्लुक

अवीवा बेग दिल्ली के एक प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार से आती हैं. उनके पिता इमरान बेग एक सफल कारोबारी हैं, जबकि उनकी मां नंदिता बेग देश की जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. नंदिता बेग का नाम कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन पर भी काम किया था. यहीं से प्रियंका गांधी और नंदिता बेग की दोस्ती और भी मजबूत हुई, जो अब रिश्तेदारी में बदल गई है.

प्रियंका गांधी से पुराना रिश्ता

नंदिता बेग और प्रियंका गांधी की दोस्ती नई नहीं है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानती हैं और प्रोफेशनल लेवल पर भी साथ काम कर चुकी हैं. अब रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई के बाद यह रिश्ता पारिवारिक हो गया है. माना जा रहा है कि सगाई के बाद परिवार ने रणथंभौर में एक निजी समारोह भी रखा है, जहां राहुल गांधी समेत परिवार के अन्य सदस्य शामिल हो सकते हैं.

कौन हैं अवीवा बेग?

अवीवा बेग सिर्फ किसी नामी परिवार की बेटी नहीं हैं, बल्कि उन्होंने खुद अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की पढ़ाई की. अवीवा पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं.

वह Atelier 11 नाम की एक क्रिएटिव प्रोडक्शन यूनिट की को-फाउंडर भी हैं. उनकी फोटोग्राफी और आर्ट को कई प्रतिष्ठित एग्जीबिशन में जगह मिल चुकी है, जिनमें India Art Fair 2023 और The Illusory World (2019) शामिल हैं.

खेल से लेकर आर्ट तक का सफर

कम लोग जानते हैं कि अवीवा बेग एक समय नेशनल-लेवल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं. खेल, कला और सोशल इश्यूज- तीनों को जोड़कर वह अपने काम के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करती हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, उनका फोकस सिर्फ खूबसूरत तस्वीरों पर नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों को उजागर करने पर भी है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव, फोटोग्राफी का खास शौक

अवीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 13.6 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. ट्रैवल, लाइफस्टाइल और पार्टियों से जुड़ी झलकियां वह अक्सर शेयर करती रहती हैं. फोटोग्राफी का शौक इतना गहरा है कि उन्होंने इसके लिए एक अलग अकाउंट भी बना रखा है, जहां वह सिर्फ अपनी तस्वीरें और विजुअल स्टोरीज पोस्ट करती हैं.

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले 7 साल से रिलेशनशिप में थे और अब परिवारों की सहमति से सगाई हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की तारीख जल्द ही तय की जा सकती है और यह समारोह काफी निजी लेकिन खास होने की उम्मीद है.

कौन होते हैं ‘बेग’?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेग सरनेम का इस्तेमाल आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में मुस्लिम समुदाय के रूप में होता है. इसे अक्सर उच्च सामाजिक प्रतिष्ठा वाला सरनेम माना जाता है. भारत के अलावा अफगानिस्तान, तुर्की, ईरान में बेग समुदाय के लोग बड़े स्तर पर पाए जाते हैं. उत्तर भारत और पाकिस्तान में बेग सरनेम वाले लोगों में सुन्नी मुस्लिमों की संख्या काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- जनवरी की ठंड में सुनहरी रेत का जादू… जैसलमेर में इन जगहों पर घूमने का सबसे परफेक्ट मौसम