₹84 करोड़ के IPO पर ₹29 हजार करोड़ का लगा दांव, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹2.32 लाख का मुनाफा; इस दिन होगा खुलासा
इस इंफ्रा कंपनी के IPO ने निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है. महज 84 करोड़ रुपये के इश्यू पर करीब 29,400 करोड़ रुपये की बोली लगी है. ग्रे मार्केट प्रीमियम मजबूत लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है, जिससे निवेशकों को लिस्टिंग पर लाखों रुपये के संभावित मुनाफे की उम्मीद है. सभी जानकारियां जानें विस्तार में.
E to E Transportation Infrastructure IPO GMP: प्राइमरी बाजार का हाल फिलहाल सुस्त पड़ता हुआ दिख रहा है. मौजूदा समय में किसी भी कंपनी का आईपीओ खुला नहीं दिख रहा है लेकिन हाल में सेबी ने कई कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दी है. उम्मीद है कि जल्द ही उनका इश्यू बाजार में दस्तक दे. आज हम SME सेगमेंट के IPO की बात करने वाले हैं जिसका इश्यू आज यानी मंगलवार, 30 दिसंबर को बंद हुआ. इश्यू का नाम E to E Transportation Infrastructure है. सब्सक्रिप्शन से लेकर ग्रे मार्केट तक, कंपनी के आईपीओ ने हर मोर्चे पर दमदार प्रदर्शन किया है. 84 करोड़ रुपये के आईपीओ साइज वाले इस कंपनी पर लोगों ने 29,400 करोड़ रुपये दांव पर लगा दिए हैं. आइए विस्तार से बताते हैं.
कितना मिला दांव?
कंपनी का आईपीओ पहले ही दिन पूरी तरह से भर गया था. पहले दिन यानी 26 दिसंबर को इश्यू 7.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था. उसके बाद दूसरे दिन तक इश्यू 125.58 गुना और आज यानी आखिरी दिन कंपनी के आईपीओ को कुल 526.56 गुना सब्सक्राइब कर दिया गया. दांव लगाने वालों में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी भी काफी ज्यादा है. इस कैटेगरी ने इश्यू पर कुल 544.28 गुना दांव लगाया है. वहीं, NII की ओर से इश्यू को 872 गुना दांव मिला. आसान भाषा में समझें तो कंपनी ने 84 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ जारी की थी लेकिन निवेशकों ने अब तक 29,487.36 करोड़ रुपये के लिए दांव लगा दिया है.
ग्रे मार्केट का हाल?
ग्रे मार्केट पर इश्यू का प्रीमियम दमदार लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. मौजूदा GMP के आंकड़े की माने तो इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड के मुकाबले 83.33 फीसदी की बढ़त पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ प्रति शेयर 145 रुपये और प्रति लॉट 1,16,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. एक दिन पहले तक इश्यू का जीएमपी 143 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. चूंकि, दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी होती है, इस हिसाब से लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 2,32,000 रुपये का मुनाफा संभावित है. मालूम हो कि GMP के आंकड़े अनुमानित होते हैं. इश्यू की लिस्टिंग तय भाव से ज्यादा, कम या फ्लैट भी हो सकती है.
IPO की बेसिक जानकारी
E to E Transportation Infrastructure का आईपीओ 26 दिसंबर को निवेश के लिए खुला है और मंगलवार, 30 दिसंबर को बंद हो गया. इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी कुल 84 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है. इसमें से 4 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए अलग रखे गए हैं, ऐसे में नेट पब्लिक इश्यू का साइज 80 करोड़ रुपये बनता है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 164 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. खास बात यह है कि यह इश्यू पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है. एक लॉट में 800 शेयर रखे गए हैं. शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी बुधवार, 31 दिसंबर को मुमकिन है और इश्यू की लिस्टिंग 2 जनवरी को होगी.
कितने शेयरों के लिए कर सकते हैं निवेश?
रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 2 लॉट के लिए आवेदन करना होगा. यानी न्यूनतम 1,600 शेयर खरीदने होंगे. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसके लिए करीब 2,78,400 रुपये का निवेश करना पड़ेगा. वहीं, S-HNI कैटेगरी के निवेशक न्यूनतम 3 लॉट और अधिकतम 7 लॉट तक बोली लगा सकते हैं. इसके अलावा B-HNI निवेशकों के लिए अधिकतम 8 लॉट तक सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें- झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्यू से 250 करोड़ जुटाने का प्लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्यू से 250 करोड़ जुटाने का प्लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर
3 दिन से GMP फ्लैट, फिर भी करा सकता है ₹116000 तक का मुनाफा; 113 गुना पहुंचा इस SME IPO का सब्सक्रिप्शन
निवेशकों के लिए सुनहरा साल, 2026 बनेगा IPO का सुपर ईयर; जियो-फ्लिपकार्ट-फोनपे-जेप्टो जैसे ब्रांड्स की एंट्री से नई रौनक
