Nifty Outlook Dec 31: निफ्टी ने डेली चार्ट पर बनाई बुलिश पिनबार कैंडल, साल के आखिरी दिन मिल रहे रिकवरी के संकेत
निफ्टी फिलहाल कंसोलिडेशन के दौर में है और 25,700–26,300 की रेंज में कारोबार कर रहा है. एनालिस्ट्स के मुताबिक, टेक्निकल इंडिकेडर निचले स्तरों पर खरीदारी का इशारा कर रहे हैं. सपोर्ट बने रहने पर रिकवरी संभव है जबकि 26,300 के ऊपर ब्रेकआउट से अगली तेजी की दिशा तय होगी.
30 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार महीने की आखिरी F&O एक्सपायरी के दिन भारी उतार-चढ़ाव के बीच लगभग सपाट बंद हुआ. निफ्टी 3.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,938.85 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, टेक्निकल इंडिकेटर्स और एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी की दिलचस्पी बनी हुई है. आइये जानते हैं कि 2025 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर के लिए एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज का निफ्टी को लेकर किया आउटलुक है.
डेली चार्ट पर बुलिश पिनबार कैंडल
Bajaj Broking के अनुसार, निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश पिनबार कैंडल बनाई है, जो निचले स्तरों पर मजबूत खरीदारी का संकेत देती है. ब्रोकरेज ने कहा, “लगातार चार सत्रों की गिरावट के बाद निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है. इंडेक्स फिलहाल कंसोलिडेशन के चरण में है और पिछले चार हफ्तों से 25,700 से 26,300 के दायरे में बना हुआ है. इस रेंज से बाहर निकलने पर ही बाजार की अगली दिशा साफ होगी.”
बजाज ब्रोकिंग के मुताबिक, अगर निफ्टी 26,300 के ऊपर टिकाऊ ब्रेकआउट देता है तो आने वाले हफ्तों में इसमें 26,500 तक की तेजी संभव है. वहीं, 25,700–25,800 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, जो 50-डे EMA के आसपास है.”
बाजार में फिलहाल अनिश्चितता का माहौल
वहीं Angel One के चीफ मैनेजर (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन का कहना है कि बाजार में फिलहाल अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा, “निफ्टी ने 20-डे और 50-डे DEMA के बीच डोजी कैंडल बनाई है जो यह दिखाती है कि चार दिन की गिरावट के बाद बाजार सहभागियों में असमंजस बना हुआ है.”
ओशो कृष्णन के मुताबिक, तुरंत सपोर्ट 25,900–25,850 के दायरे में है जबकि 25,700 का स्तर शॉर्ट टर्म ट्रेंड के लिए बेहद अहम है. ऊपर की ओर 26,100–26,150 का जोन बड़ा रेजिस्टेंस है, जिसके ऊपर निकलने पर निफ्टी फिर से मजबूती पकड़ सकता है.
शॉर्ट टर्म बुलिश स्ट्रक्चर बरकरार
इसी तरह HDFC Securities के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह का मानना है कि निफ्टी का स्ट्रक्चर अब भी पॉजिटिव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि निफ्टी का 50-DEMA (25,837) के ऊपर बंद होना शॉर्ट टर्म बुलिश स्ट्रक्चर को बरकरार रखता है. हालांकि, अगर इंडेक्स इस स्तर से नीचे जाता है, तो कमजोरी के संकेत मिल सकते हैं.
26,100 का स्तर अहम रेजिस्टेंस
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने बाजार की चाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डेली चार्ट पर डोजी जैसी कैंडल का बनना यह संकेत देता है कि बाजार अहम सपोर्ट पर ठहराव की स्थिति में है. आमतौर पर ऐसे पैटर्न के बाद नजदीकी सत्रों में बॉटम रिवर्सल की संभावना बनती है, बशर्ते अगला सत्र मजबूती की पुष्टि करे. उन्होंने आगे कहा, निफ्टी का तुरंत सपोर्ट 25,850–25,800 के आसपास है जबकि ऊपर की ओर 26,100 का स्तर अहम रेजिस्टेंस बना रहेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
कमाई से करें 2025 को बाय-बाय! 31 दिसंबर को इन 3 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, LKP Securities ने बताए नाम
सोने-चांदी से भी तेज चमका ये गोल्ड माइनिंग स्टॉक, 1 साल में 4000% और 5 वर्षों में 49240% की जबरदस्त छलांग
Closing Bell: फ्लैट बंद हुए निफ्टी-सेंसेक्स, टाटा स्टील और M&M के शेयर 2-2% उछले
