सोने-चांदी से भी तेज चमका ये गोल्ड माइनिंग स्टॉक, 1 साल में 4000% और 5 वर्षों में 49240% की जबरदस्त छलांग
जहां 2025 में सोने ने रिकॉर्ड ऊंचाई छूते हुए निवेशकों को 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया, वहीं एक गोल्ड माइनिंग कंपनी के शेयर ने बाजार में तहलका मचा दिया है. इस माइनिंग कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 4000 फीसदी की उछाल दर्ज की है, जो सोने की तेजी से कई गुना ज्यादा है. जानें डिटेल में.
Midwest Gold Stock Rally in 1 Year: जहां साल 2025 में सोने ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, वहीं शेयर बाजार में एक गोल्ड माइनिंग कंपनी के शेयर ने सोने की तेजी को भी पीछे छोड़ दिया है. Midwest Gold Ltd के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 4000 फीसदी की बंपर बढ़त दर्ज की है, जिसने निवेशकों को हैरान कर दिया है.
सोने ने भी दिया शानदार रिटर्न
MCX के आंकड़ों के मुताबिक, साल की शुरुआत में भारत में सोने का भाव करीब 76,777 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 26 दिसंबर 2025 तक बढ़कर 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यानी सोने में निवेश करने वालों को इस साल 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. फरवरी 2026 डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स भी मंगलवार को करीब 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 1,36,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते दिखे. रिकॉर्ड हाई के बाद आई हल्की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में दोबारा रिकवरी देखने को मिली, जिसकी वजह मजबूत स्पॉट डिमांड और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी रही. वहीं, दूसरी ओर चांदी ने भी एक साल में तकरीबन 160 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है लेकिन वह आंकड़ा इस स्टॉक के रिटर्न हिस्ट्री को भेद नहीं पाया है.
Midwest Gold के शेयरों ने किया कमाल
सोने की इस रैली के बीच Midwest Gold Ltd के शेयरों ने शेयर बाजार में इतिहास रच दिया. पिछले 1 साल में स्टॉक ने 4256 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. यानी साल की शुरुआत में स्टॉक का भाव 111.57 रुपये था जो आज बढ़कर 4,888.95 रुपये पर आ गया. मंगलवार, 30 दिसंबर की बात करें तो स्टॉक तमाम उतार-चढ़ाव के बीच 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 4,888 रुपये पर बंद हुआ.

वहीं, पिछले 6 महीने की बात करें तो इस दौरान इसमें 438 फीसदी की तेजी आई है. 3 साल में 14,538 फीसदी और 5 साल में 49,240 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 5,383 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी के नतीजों में भी दिखा सुधार
Midwest Gold ने 8 नवंबर 2025 को अपने Q2 (जुलाई–सितंबर) के नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने इस तिमाही में 72.57 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 37.46 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. यानी मुनाफे में वापसी ने भी निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.
निवेशकों के लिए क्या संकेत?
जहां सोना सुरक्षित निवेश का पारंपरिक विकल्प माना जाता है, वहीं Midwest Gold जैसे गोल्ड माइनिंग शेयरों ने दिखा दिया है कि सही समय और सही कंपनी में निवेश असाधारण रिटर्न भी दे सकता है. हालांकि, इतनी तेज तेजी के बाद उतार-चढ़ाव का जोखिम भी बढ़ जाता है, इसलिए निवेश से पहले सतर्कता और रिसर्च बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- HAL, BEL से लेकर 24 डिफेंस स्टॉक के आ गए टारगेट प्राइस, बजट से पहले मौका; मिला 79000 करोड़ का बूस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
कमाई से करें 2025 को बाय-बाय! 31 दिसंबर को इन 3 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, LKP Securities ने बताए नाम
Nifty Outlook Dec 31: निफ्टी ने डेली चार्ट पर बनाई बुलिश पिनबार कैंडल, साल के आखिरी दिन मिल रहे रिकवरी के संकेत
Closing Bell: फ्लैट बंद हुए निफ्टी-सेंसेक्स, टाटा स्टील और M&M के शेयर 2-2% उछले
