जापान को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, अब जर्मनी पर निगाहें
भारत ने एक और बड़ी आर्थिक उपलब्धि हासिल कर ली है. सरकार के मुताबिक 4.18 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है. मजबूत जीडीपी ग्रोथ, घरेलू मांग और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के भरोसे के चलते भारत अगले कुछ सालों में तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है.
India 4th Largest GDP: भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आई है. सरकार के ताजा बयान के मुताबिक भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 4.18 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है. इतना ही नहीं, अगर मौजूदा रफ्तार बनी रही तो भारत अगले 2.5 से 3 साल में जर्मनी को भी पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.
मजबूत ग्रोथ ने दिलाई बड़ी उपलब्धि
सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रही है. यह पिछले कुछ क्वार्टर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है. पहली तिमाही में ग्रोथ 7.8 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7.4 फीसदी थी. यानी लगातार ग्रोथ में तेजी देखने को मिल रही है. ये बात सरकार की ईयर-एंड इकोनॉमी रिव्यू में सामने आई है. हालांकि, इस बात की तस्दीक तब ही होगी जब 2026 के पहले छमाही में IMF अपने 2025 का डाटा रिलीज करे.
दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था
सरकार का कहना है कि भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है. वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखाई है. घरेलू मांग, खासकर प्राइवेट कंजम्पशन, इस ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह रही है. मालूम हो कि मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश अमेरिका है उसके बाद चीन फिर तीसने नंबर पर जर्मनी, जापान और भारत. लेकिन सरकारी बयान के मुताबिक, जापान को पछाड़ कर भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा इकोनॉमी बन चुका है.
अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भी जताया भरोसा
भारत की ग्रोथ को लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का नजरिया भी काफी सकारात्मक है. IMF ने 2025 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.6 फीसदी और 2026 के लिए 6.2 फीसदी किया है. वहीं, World Bank ने भी 2026 में 6.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया है. Moody’s के मुताबिक भारत 2026 और 2027 में G20 देशों में सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. Fitch और ADB ने भी भारत के ग्रोथ अनुमान बढ़ाए हैं.
महंगाई काबू में, रोजगार में सुधार
सरकार के मुताबिक महंगाई दर तय सीमा से नीचे बनी हुई है, बेरोजगारी में गिरावट आई है और एक्सपोर्ट में भी सुधार देखने को मिल रहा है. बैंकिंग सिस्टम से क्रेडिट फ्लो मजबूत बना हुआ है और शहरी इलाकों में खपत लगातार बढ़ रही है.
2047 का बड़ा लक्ष्य
सरकार ने कहा कि भारत 2047 तक, यानी आजादी के 100 साल पूरे होने पर, हाई मिडिल इनकम कंट्री बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. मजबूत आर्थिक आधार, संरचनात्मक सुधार और सामाजिक प्रगति इस दिशा में देश को आगे बढ़ा रहे हैं. कुल मिलाकर, भारत की आर्थिक कहानी फिलहाल मजबूती, भरोसे और तेज रफ्तार की है, जिसने उसे वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है.
ये भी पढ़ें- चांदी की ताबड़तोड़ वापसी, 1 दिन में 12000 रुपये चढ़ी, जानें कौन-से फैक्टर्स रहें गेमचेंजर
Latest Stories
चांदी की तेजी बरकरार, ₹2.41 लाख के रिकॉर्ड हाई पर पहुंची कीमत; सोना लगातार दूसरे दिन फिसला
7 से कम PE रेशियो, 4 फीसदी से ज्यादा डिविडेंड और मजबूत फंडामेंटल्स, ये 3 अंडरवैल्यू PSU स्टॉक्स 2026 में करेंगे धमाल
चांदी की ताबड़तोड़ वापसी, 1 दिन में 12000 रुपये चढ़ी, जानें कौन-से फैक्टर्स रहें गेमचेंजर
