1 जनवरी से अमेरिका बढ़ा रहा इमिग्रेशन फीस, 2026 में देने होंगे ज्यादा पैसे; देखें पूरी लिस्ट

USCIS ने बताया कि अपडेटेड फीस H.R. 1 के तहत बताई गई कुछ इमिग्रेशन सुविधाओं पर लागू होंगी और यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 और जुलाई 2025 के बीच मापी गई महंगाई के कारण है. नई महंगाई के हिसाब से एडजस्ट की गई फीस 1 जनवरी, 2026 से लागू होंगी.

US वीजा फीस. Image Credit: CANVA/AI

ट्रंप प्रशासन द्वारा वीजा पर सख्ती के बीच अमेरिकी नागरिकता और इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से महंगाई के हिसाब से एडजस्ट किए गए अपडेट के बाद कुछ अमेरिकी इमिग्रेशन फीस बढ़ जाएंगी. USCIS ने बताया कि अपडेटेड फीस H.R. 1 के तहत बताई गई कुछ इमिग्रेशन सुविधाओं पर लागू होंगी और यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 और जुलाई 2025 के बीच मापी गई महंगाई के कारण है.

USCIS ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘याद रखें: 1 जनवरी 2026 से इमिग्रेशन से संबंधित कुछ फीस बढ़ जाएंगी. हम 1 जनवरी, 2026 को या उसके बाद पोस्टमार्क किए गए किसी भी अनुरोध को सही फाइलिंग फीस के बिना अस्वीकार कर देंगे.

एडजस्ट की गई फीस

USCIS की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ‘नई महंगाई के हिसाब से एडजस्ट की गई फीस 1 जनवरी, 2026 से लागू होंगी. अगर आप 1 जनवरी, 2026 को या उसके बाद पोस्टमार्क वाला बेनिफिट रिक्वेस्ट सबमिट करते हैं, जिसके लिए इनमें से किसी HR-1 फीस की जरूरत है, तो आपको जिस खास बेनिफिट के लिए आप रिक्वेस्ट कर रहे हैं, उसके लिए नई फीस शामिल करनी होगी.

इस फेडरल रजिस्टर नोटिस के कारण जो फीस बढ़ रही हैं, वे नीचे दी गई टेबल में लिस्टेड हैं.

फॉर्म का प्रकारपुराना शुल्कनया शुल्क
वार्षिक शरण (Asylum) आवेदन शुल्क$100 ~ लगभग ₹8,900$102 ~ लगभग ₹9,165
फॉर्म I-765: रोजगार प्राधिकरण के लिए आवेदन (प्रारंभिक शरण आवेदक EAD)$550 ~ लगभग ₹49,400$560 ~ लगभग ₹50,300
फॉर्म I-765: रोजगार प्राधिकरण के लिए आवेदन (प्रारंभिक पैरोल EAD)$550 ~ लगभग ₹49,400$560 ~ लगभग ₹50,300
फॉर्म I-765: रोजगार प्राधिकरण के लिए आवेदन (पैरोल EAD का नवीनीकरण या विस्तार)$275 ~ लगभग ₹24,700$280 ~ लगभग ₹25,100
फॉर्म I-765: रोजगार प्राधिकरण के लिए आवेदन (प्रारंभिक अस्थायी संरक्षित दर्जा – TPS EAD)$550 ~ लगभग ₹49,400$560 ~ लगभग ₹50,300
फॉर्म I-765: रोजगार प्राधिकरण के लिए आवेदन (TPS EAD का नवीनीकरण या विस्तार)$275 ~ लगभग ₹24,700$280 ~ लगभग ₹25,100
फॉर्म I-131 (भाग 9): नए पैरोल अवधि (री-पैरोल) की स्वीकृति पर मांगा गया EAD$275 ~ लगभग ₹24,700$280 ~ लगभग ₹25,100
फॉर्म I-821: TPS के लिए आवेदन$500 ~ लगभग ₹44,900$510 ~ लगभग ₹45,800

महंगाई के हिसाब से एडजस्ट होगी फीस

USCIS ने बताया कि होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट कानून के मुताबिक, आने वाले फाइनेंशियल सालों में हर साल महंगाई के हिसाब से इन फीस को एडजस्ट करता रहेगा.

नीचे दी गई टेबल में उन फीस की लिस्ट है जो इस फेडरल रजिस्टर नोटिस के तहत अपरिवर्तित रहेंगी. भविष्य में, डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) इमिग्रेशन पैरोल फीस के लिए किसी भी महंगाई-आधारित एडजस्टमेंट की डिटेल देते हुए एक फेडरल रजिस्टर नोटिस जारी करेगा.

USA में शरण के लिए कौन योग्य है?

U.S. में शरण के लिए योग्य होने के लिए आपको देश में मौजूद होना चाहिए और यह दिखाना होगा कि आपको अपने देश में अपनी जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, राजनीतिक विचारों, या किसी खास सोशल ग्रुप (PSG) का सदस्य होने के आधार पर उत्पीड़न का डर है.

आप शरण लेकर अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं?

शरण का स्टेटस खत्म नहीं होता है और इसे USCIS द्वारा केवल खास शर्तों के तहत ही खत्म किया जा सकता है. शरणार्थियों को ORR-योग्य ग्रुप माना जाता है और उन्हें रिसेप्शन और प्लेसमेंट प्रोग्राम को छोड़कर, शरणार्थियों के समान ही लाभ और सेवाएं मिलती हैं.

अगर मैंने शरण के लिए अप्लाई किया है तो क्या मुझे ग्रीन कार्ड मिल सकता है?

जो शरणार्थी अमेरिका में मौजूद हैं, वे फॉर्म I-485, परमानेंट रेजिडेंस रजिस्टर करने या स्टेटस एडजस्ट करने के लिए एप्लीकेशन जमा करके ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

2026 में ग्रीन कार्ड आवेदकों पर कार्रवाई

अमेरिकी सरकार द्वारा सुरक्षा चिंताओं वाले 19 देशों के ग्रीन कार्ड आवेदकों और धारकों को कड़ी जांच का सामना करना पड़ेगा.

इससे पहले, अमेरिकी नागरिकता और इमिग्रेशन सेवाओं के प्रमुख जोसेफ एडलो ने कहा था कि राष्ट्रपति ने उन्हें चिंता वाले देशों के विदेशी नागरिकों को जारी किए गए हर ग्रीन कार्ड की व्यापक और कड़ी समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: Vi को बड़ी राहत, AGR बकाया 87695 करोड़ 10 वर्ष में चुकाना होगा, 5 साल का मोरेटोरियम भी मिला