म्यूचुअल फंड्स की पसंद बने ये 8 मिडकैप शेयर, एक साल में 100% तक रिटर्न; लिस्ट में ABC से लेकर Paytm शामिल

बीते चार तिमाहियों में म्यूचुअल फंड्स ने मिडकैप सेगमेंट में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे स्मार्ट मनी का रुझान साफ नजर आता है. Aditya Birla Capital, AU Small Finance Bank, IDFC First Bank और Indian Bank जैसे शेयरों ने एक साल में 10 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. ऑटो, बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मा और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के इन मिडकैप शेयरों में हर तिमाही म्यूचुअल फंड होल्डिंग बढ़ी है.

म्यूचुल फंड ने इसमें लगाया पैसा. Image Credit: Canva

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स की निवेश रणनीति पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए यह संकेत हमेशा अहम माना जाता है कि स्मार्ट मनी किस दिशा में जा रही है. हालिया डेटा बताता है कि बीते चार तिमाहियों में म्यूचुअल फंड्स ने मिडकैप सेगमेंट में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इन शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी हर तिमाही बढ़ती रही और इन्होंने एक साल में करीब 10 फीसदी से लेकर करीब 100 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. यह ट्रेंड साफ तौर पर दिखाता है कि संस्थागत निवेशक लॉन्ग टर्म ग्रोथ की मजबूत कहानी वाले शेयरों पर भरोसा जता रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन-कौन से शेयर हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बढ़ी है.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मिडकैप स्टॉक्स

इस लिस्ट में Aditya Birla Capital सबसे आगे रहा. बीते एक साल में इसका शेयर करीब 99 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इस दौरान म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 5.03 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 6.30 फीसदी हो गई. इसके बाद AU Small Finance Bank का नाम आता है, जिसने एक साल में करीब 76 फीसदी का रिटर्न दिया. इस बैंक में म्यूचुअल फंड होल्डिंग सितंबर 2024 में 14.14 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 21.01 फीसदी तक पहुंच गई.

बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में मजबूत दिलचस्पी

बैंकिंग स्पेस में IDFC First Bank और Indian Bank में भी म्यूचुअल फंड्स का भरोसा बढ़ा है. IDFC First Bank ने करीब 35 फीसदी और Indian Bank ने करीब 47 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया. दोनों ही मामलों में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी हर क्वार्टर में बढ़ती नजर आई.

इंडस्ट्रियल और ऑटो शेयर भी रडार पर

ऑटो और इंडस्ट्रियल सेक्टर से Ashok Leyland ने करीब 61.50 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि इसमें म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 6.25 फीसदी से बढ़कर 8.24 फीसदी हो गई. इसी तरह Bharat Forge ने करीब 13 फीसदी और AIA Engineering ने करीब 18.33 फीसदी का रिटर्न दिया. इन दोनों शेयरों में भी म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ी, हालांकि रिटर्न थोड़ा सीमित रहा.

टेक्नोलॉजी, फार्मा और इंफ्रास्ट्रक्चर

टेक्नोलॉजी स्पेस में One97 Communications ने करीब 27 फीसदी का रिटर्न दिया और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 6.76 फीसदी से बढ़कर सितंबर 2025 में 12.09 फीसदी हो गई. फार्मा सेक्टर से Glenmark Pharmaceuticals ने करीब 27 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर और सीमेंट स्पेस से Dalmia Bharat में करीब 19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: 19 डॉलर के शेयर को बना दिया 7.5 लाख डॉलर, वॉरेन बफेट का बर्कशायर हैथवे ऐसे बना 4000000% रिटर्न की मशीन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.