19 डॉलर के शेयर को बना दिया 7.5 लाख डॉलर, वॉरेन बफेट का बर्कशायर हैथवे ऐसे बना 4000000% रिटर्न की मशीन
वॉरेन बफेट के नेतृत्व में बर्कशायर हैथवे का शेयर 1965 में 19 डॉलर से बढ़कर 7,55,400 डॉलर तक पहुंच गया, जो करीब 4,000,000 फीसदी का ऐतिहासिक रिटर्न दिया है. यह कहानी बाजार को टाइम करने की नहीं, बल्कि मजबूत बिजनेस, कैपिटल डिसिप्लिन और लॉन्ग टर्म कंपाउंडिंग की ताकत की है.
Warren Buffett-Berkshire Hathaway: आज वॉरेन बफेट का बर्कशायर हैथवे के CEO पद पर आखिरी दिन है. इस मौके पर अगर उनकी पूरी विरासत को किसी एक चीज में समेटना हो, तो वह है बर्कशायर हैथवे के शेयर का ऐतिहासिक चार्ट. साल 1965 में जब वॉरेन बफेट ने बर्कशायर हैथवे का नियंत्रण संभाला, तब यह एक घाटे में चल रही टेक्सटाइल मिल थी. उस समय कंपनी का शेयर करीब 19 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. शुरुआती कई सालों तक शेयर की चाल लगभग स्थिर रही. हालांकि, समय के साथ उन्होंने इसी कंपनी को करीब 4,000,000 फीसदी रिटर्न देने वाली निवेश मशीन में बदल दिया.
टेक्सटाइल से इंश्योरेंस पर किया फोकस
बर्कशायर की असली दिशा 1970 और 1980 के दशक में बदली, जब बफेट ने टेक्सटाइल बिजनेस से धीरे-धीरे दूरी बनाकर इंश्योरेंस सेक्टर को केंद्र में रखा. नेशनल इंडेम्निटी और बाद में GEICO जैसी डील्स ने कंपनी को स्थायी कैश फ्लो दिया. यही आगे चलकर बर्कशायर के लिए निवेश का सबसे मजबूत हथियार बना और इसकी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की नींव पड़ी.
1990 का दशक और कंपाउंडिंग की रफ्तार
1990 के दशक में शेयर के ग्राफ में साफ मोड़ दिखने लगा. Coca-Cola और American Express जैसी कैश-रिच कंपनियों में हिस्सेदारी ने बर्कशायर की कमाई को स्थिर और मजबूत बनाया. हालांकि यह सफर पूरी तरह स्मूथ नहीं था. डॉटकॉम बूम के दौरान बर्कशायर बाजार से काफी पीछे रह गया और आलोचकों ने कहा कि बफेट बदलते वक्त से कट चुके हैं.
2008 के बाद आई असली तेजी
वैश्विक वित्तीय संकट 2008 में जब ज्यादातर निवेशक डर के मारे पीछे हट रहे थे, तब बफेट ने आक्रामक तरीके से पूंजी लगाई. Goldman Sachs और General Electric जैसी कंपनियों में किए गए सौदों ने बर्कशायर की साख और कमाई दोनों को नई ऊंचाई दी. 2010 के बाद बर्कशायर एक डायवर्सिफाइड होल्डिंग कंपनी के रूप में उभरी, जिसमें इंश्योरेंस, रेलरोड, एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स शामिल थे.
3,970,000 फीसदी का रिटर्न
2020 के दशक तक आते-आते शेयर का चार्ट लगभग सीधा ऊपर की ओर मुड़ता नजर आने लगा. Apple बर्कशायर की सबसे वैल्यूएबल होल्डिंग बनी और लगातार बायबैक ने शेयर की मजबूती को और बढ़ाया. आज बर्कशायर हैथवे का Class A शेयर 7,55,400 डॉलर से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो 1965 से अब तक करीब 3,975,686 फीसदी के ऐतिहासिक रिटर्न को दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें: ये स्टॉक्स देंगे 20% तक का रिटर्न, कंपनियों का फाइनेंस और डायग्नोस्टिक में बजता है डंका, आपके पास मौका!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
म्यूचुअल फंड्स की पसंद बने ये 8 मिडकैप शेयर, एक साल में 100% तक रिटर्न; लिस्ट में ABC से लेकर Paytm शामिल
Closing Bell: 2025 के आखिरी दिन झूमकर बंद हुआ शेयर बाजार, Nifty 190 अंक और सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा
वायरलेस डिवाइस कंपनी बांटेगी बोनस इश्यू , 1 पर 4 शेयर मिलेंगे फ्री, रिकॉर्ड डेट तय
