Hyundai Motor India की कमर्शियल मोबिलिटी में एंट्री, Prime हैचबैक और सेडान लॉन्च; कीमत 5.99 लाख से शुरू

हुंडई मोटर इंडिया ने कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में कदम रखते हुए Prime Taxi रेंज लॉन्च की है. इसमें Prime HB हैचबैक और Prime SD सेडान शामिल हैं. ये गाडियां टैक्सी और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए कम लागत बेहतर माइलेज और ज्यादा कमाई के उद्देश्य से बनाई गई हैं. पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली इन गाडियों की शुरुआती कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होती है.

हुंडई मोटर इंडिया ने कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में कदम रखते हुए Prime Taxi रेंज लॉन्च की है.

Hyundai Prime Taxi: हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने टैक्सी और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए अपनी नई Prime Taxi रेंज लॉन्च की है. इस रेंज में हैचबैक और सेडान मॉडल शामिल हैं. हुंडई का कहना है कि ये गाडियां कम लागत और ज्यादा कमाई को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं. टैक्सी ड्राइवर और फ्लीट कारोबारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन मॉडल्स को डिजाइन किया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे कमर्शियल वाहन बाजार में उसकी पकड़ मजबूत होगी.

Prime Taxi रेंज क्या है

हुंडई की Prime Taxi रेंज खास तौर पर टैक्सी और फ्लीट सेगमेंट के लिए तैयार की गई है. इसमें Prime HB हैचबैक और Prime SD सेडान शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि ये गाडियां रोजाना ज्यादा चलने के लिए उपयुक्त हैं. इनमें बेहतर मजबूती और भरोसेमंद परफॉर्मेंस दी गई है. टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए यह एक किफायती विकल्प बन सकती हैं.

इंजन और फ्यूल ऑप्शन

Prime HB और Prime SD दोनों में एक पॉइंट दो लीटर का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. कमर्शियल इस्तेमाल को देखते हुए इंजन को बेहतर माइलेज और कम मेंटेनेंस के लिए ट्यून किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये गाडियां लंबी दूरी के लिए भी भरोसेमंद रहेंगी.

कीमत और फाइनेंस सुविधा

Prime HB की शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये रखी गई है. वहीं Prime SD की कीमत 6,89,900 से शुरू होती है. ये कीमतें एक्स शोरूम हैं. कंपनी ने फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए आसान फाइनेंस सुविधा भी दी है. इसके तहत 72 महीने तक की रीपेमेंट अवधि मिल सकती है.

माइलेज और मेंटेनेंस पर फोकस

हुंडई के मुताबिक Prime SD का माइलेज 28.40 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. Prime HB का माइलेज 27.32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया गया है. कंपनी ने मेंटेनेंस लागत को कम रखने पर खास ध्यान दिया है. कुल लागत करीब 45 पैसे प्रति किलोमीटर बताई गई है.

ये भी पढ़ें- कार बाजार में बड़ा उलटफेर, Hyundai को झटका; 2025 में Mahindra और Tata ने पछाड़ा! दूसरा स्थान छिना

वारंटी और सर्विस नेटवर्क

Prime Taxi रेंज के साथ खास एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज दिया जा रहा है. यह चौथे और पांचवें साल या 1.80 हजार किलोमीटर तक लागू होगा. हुंडई का देशभर में मजबूत सर्विस नेटवर्क भी इन गाडियों की बड़ी ताकत है. टैक्सी और फ्लीट ग्राहकों के लिए डीलरशिप पर प्रशिक्षित फ्लीट केयर एडवाइजर भी उपलब्ध होंगे. इससे वाहन का अपटाइम और कमाई दोनों बेहतर होने की उम्मीद है.