गिग वर्कर्स को लुभाने के लिए Zomato, Swiggy का इंसेंटिव ऑफर, पीक आवर में देंगे ₹120-150, हड़ताल पर हैं डिलीवरी बॉयज
इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि प्लेटफॉर्म ने ऑर्डर की संख्या और वर्कर की उपलब्धता के आधार पर पूरे दिन में 3,000 रुपये तक की कमाई का भी वादा किया है. , जोमैटो ने ऑर्डर कैंसिल करने और मना करने पर लगने वाली पेनल्टी को कुछ समय के लिए हटा दिया है.
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी अपने डिलीवरी पार्टनर्स को ज्यादा इंसेंटिव दे रहे हैं. यह एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है जिसे वे त्योहारों के समय फॉलो करते हैं, ताकि गिग वर्कर्स यूनियन की हड़ताल की कॉल के बीच नए साल की शाम को सर्विस में कम से कम रुकावट आए.
पीक आवर्स में पेमेंट
जोमैटो ने नए साल की शाम को शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच पीक आवर्स में डिलीवरी पार्टनर्स को प्रति ऑर्डर 120 से 150 रुपये का पेमेंट देने की पेशकश की है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि प्लेटफॉर्म ने ऑर्डर की संख्या और वर्कर की उपलब्धता के आधार पर पूरे दिन में 3,000 रुपये तक की कमाई का भी वादा किया है.
स्विगी ने साल के आखिर में इंसेंटिव भी बढ़ा दिए हैं. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, डिलीवरी पार्टनर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 10,000 रुपये तक कमा सकते हैं. उन्होंने बताया कि नए साल की शाम के लिए, स्विगी ने शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक छह घंटे की अवधि के लिए पीक-आवर कमाई 2,000 रुपये तक कर दी है ताकि पर्याप्त राइडर उपलब्ध रहें.
देशव्यापी हड़ताल
लंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) ने दावा किया है कि बेहतर पेमेंट और बेहतर काम की स्थितियों की मांग को लेकर लाखों वर्कर्स देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने वाले हैं.
इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, इस हड़ताल से नए साल की पूर्व संध्या पर जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ सकता है, जब डिमांड अपने चरम पर होती है.
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल
इसके अलावा, जोमैटो ने ऑर्डर कैंसिल करने और मना करने पर लगने वाली पेनल्टी को कुछ समय के लिए हटा दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह ज्यादा डिमांड वाले त्योहारों और साल के आखिर के समय में फॉलो किया जाने वाला एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल है.
इटरनल के एक प्रवक्ता ने PTI को बताया, ‘यह त्योहारों के समय हमारे स्टैंडर्ड सालाना ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल का हिस्सा है, जिसमें आमतौर पर बढ़ी हुई डिमांड के कारण ज़्यादा कमाई के मौके मिलते हैं.’
यह भी पढ़ें: GDP: हर ग्रोथ की कहानी हमसे ही… 2025 में चुनौतियों के पार उतरे हम… अब 2026 की बारी