नए साल पर किचन गैस सस्ती, IGL ने दिल्ली-NCR में PNG के दाम घटाए, 1 जनवरी से लागू होंगे नए रेट
दिल्ली-NCR के घरों को नए साल पर राहत मिली है. Indraprastha Gas Ltd (IGL) ने घरेलू पाइप्ड कुकिंग गैस (PNG) के दाम ₹0.70 प्रति SCM घटाने का ऐलान किया है. नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी. कंपनी ने नई कीमतें भी जारी कर दी हैं.
नए साल की शुरुआत से पहले दिल्ली-NCR के लाखों घरों को राहत मिली है. देश की सबसे बड़ी सिटी गैस रिटेलर Indraprastha Gas Ltd (IGL) ने घरेलू उपयोग के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में ₹0.70 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती का ऐलान किया है. यह नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी.
कितनी होगी नई कीमत
IGL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-NCR के उपभोक्ताओं के लिए घरेलू PNG के दाम घटाए जा रहे हैं. कटौती के बाद दिल्ली में PNG की कीमत ₹47.89 प्रति SCM हो जाएगी. वहीं गुरुग्राम में ₹46.70 प्रति SCM, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ₹47.76 प्रति SCM तय की गई है.
नई PNG कीमत
| शहर/क्षेत्र | नई कीमत (₹/SCM) | कीमत में कटौती |
|---|---|---|
| दिल्ली | ₹47.89 | ₹0.70 कम |
| गुरुग्राम | ₹46.70 | ₹0.70 कम |
| नोएडा | ₹47.76 | ₹0.70 कम |
| ग्रेटर नोएडा | ₹47.76 | ₹0.70 कम |
| गाजियाबाद | ₹47.76 | ₹0.70 कम |
कैसे संभव हुई कटौती
कंपनी के मुताबिक, यह कीमतों में कमी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा हाल ही में किए गए पाइपलाइन टैरिफ ढांचे के पुनर्गठन के बाद संभव हो पाई है. Petroleum and Natural Gas Regulatory Board ने 16 दिसंबर को प्राकृतिक गैस के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को लेकर नया और ईजी टैरिफ स्ट्रक्चर अधिसूचित किया था जो 1 जनवरी 2026 से लागू हो रहा है.
दरअसल, PNGRB के नए नियमों के तहत गैस पाइपलाइन के लिए दूरी आधारित टैरिफ जोन की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है. इसके साथ ही CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं के लिए पूरे देश में एक समान कम दर लागू की गई है, जिससे गैस की ढुलाई सस्ती और पारदर्शी हो गई है.
क्या होगा असर
IGL ने कहा कि यह कदम क्लीन एनर्जी को किफायती और सुलभ बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कंपनी का मानना है कि PNG की कीमतों में कमी से न केवल घरेलू बजट को राहत मिलेगी, बल्कि साफ-सुथरे ईंधन की ओर लोगों का झुकाव भी बढ़ेगा.
गौरतलब है कि IGL से पहले Think Gas जैसी अन्य सिटी गैस कंपनियां भी नए टैरिफ ढांचे से पहले CNG और PNG के दाम घटाने की घोषणा कर चुकी हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नए टैरिफ नियमों का फायदा आगे चलकर उपभोक्ताओं को और भी मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: एक्सपोर्टर्स को बड़ी राहत, सरकार लाई ₹4,531 करोड़ की मार्केट एक्सेस सपोर्ट स्कीम, MSME पर फोकस