MCX ने दिया 79% रिटर्न, अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1:5 में बंटेगा शेयर, जानें आखिरी तारीख
शेयर बाजार में एक प्रमुख एक्सचेंज से जुड़ा कॉरपोरेट फैसला निवेशकों के बीच चर्चा में है. तय तारीख, पात्रता की शर्तें और हालिया शेयर प्रदर्शन को देखते हुए बाजार की नजर इस स्टॉक पर टिकी हुई है. आने वाले सत्रों में इसकी चाल अहम संकेत दे सकती है.
MCX Stock Split: शेयर बाजार में कॉरपोरेट एक्शन से जुड़ी खबरें अक्सर निवेशकों के लिए अहम होती हैं, खासकर जब मामला स्टॉक स्प्लिट का हो. Multi Commodity Exchange of India Ltd. (MCX) का शेयर इस समय ऐसे ही एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है. गुरुवार, 1 जनवरी, MCX के शेयरधारकों के लिए खास दिन है, क्योंकि यही वह आखिरी ट्रेडिंग सेशन है जब निवेशक स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र बनने के उद्देश्य से शेयर खरीद सकते हैं. कंपनी पहली बार अपने इतिहास में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, जिससे बाजार में इस शेयर को लेकर खास दिलचस्पी देखी जा रही है.
पहली बार हो रहा है MCX का स्टॉक स्प्लिट
MCX के बोर्ड ने अगस्त में शेयरों के सबडिविजन यानी स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी. इस फैसले के तहत कंपनी के हर एक शेयर को 1:5 के अनुपात में विभाजित किया जाएगा. अभी MCX के एक शेयर का फेस वैल्यू Rs 10 है, जो स्प्लिट के बाद Rs 2 के पांच शेयरों में बदल जाएगा. इस स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट 2 जनवरी तय की गई है.
रिकॉर्ड डेट और पात्रता की शर्त
MCX ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट भी 2 जनवरी ही तय की है. रिकॉर्ड डेट का मतलब होता है वह तारीख, जिस दिन कंपनी यह तय करती है कि कौन-से शेयरधारक इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए पात्र हैं. भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू है, इसलिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक ट्रेडिंग दिन पहले शेयर खरीदने होते हैं. इसका सीधा अर्थ यह है कि 1 जनवरी को शेयर खरीदने वाले निवेशक ही स्टॉक स्प्लिट के लिए योग्य माने जाएंगे. रिकॉर्ड डेट यानी 2 जनवरी को शेयर खरीदने पर पात्रता नहीं मिलेगी.
स्टॉक स्प्लिट से क्या बदलता है
स्टॉक स्प्लिट में कंपनी के कुल शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन निवेशक के कुल निवेश मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ता. शेयर की कीमत स्प्लिट के अनुपात में समायोजित हो जाती है. आमतौर पर इसका मकसद शेयर को ज्यादा किफायती बनाना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाना होता है. MCX के मामले में भी यही उम्मीद की जा रही है कि स्प्लिट के बाद शेयर ज्यादा निवेशकों की पहुंच में आएगा.
शेयर का प्रदर्शन और बाजार राय
MCX के शेयर ने हाल के समय में मजबूत प्रदर्शन किया है. साल-दर-साल आधार पर शेयर करीब 79% चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें लगभग 11% की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब Rs 56,804 करोड़ है. दोपहर 12.30 बजे कंपनी के शेयर 11,006 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

एनालिस्ट्स की राय की बात करें तो Bloomberg के आंकड़ों के मुताबिक 12 में से 6 एनालिस्ट्स ने शेयर पर ‘बाय’ की रेटिंग दी है, 5 ने ‘होल्ड’ और 1 एनालिस्ट ने ‘सेल’ की सलाह दी है. हालांकि, 12 महीने के औसत टारगेट प्राइस के हिसाब से इसमें करीब 4% की संभावित गिरावट का संकेत भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: एक साल में 50% रिटर्न और लगातार 3 दिन की तेजी, 52-वीक हाई पर पहुंचा ये NBFC स्टॉक, आंकड़े क्या संकेत दे रहे
MCX का कारोबार
MCX देश का प्रमुख लिस्टेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज है. यहां सोना, चांदी जैसे बुलियन, कच्चा तेल और गैस जैसे एनर्जी प्रोडक्ट्स, बेस मेटल्स और कृषि जिंसों में फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेड होते हैं. यही वजह है कि कमोडिटी बाजार से जुड़े निवेशकों के लिए MCX का शेयर हमेशा खास महत्व रखता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
RIL के शेयरों ने हिट किया 52 वीक का हाई, जानें- मुकेश अंबानी की कंपनी के नए बड़े अपडेट्स
₹2600 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब इस डिफेंस कंपनी को मिला इजरायल से बड़ा ठेका, शेयर पर रखें नजर
Vodafone Idea के 48 फीसदी टूटेंगे शेयर! ब्रोकरेज का बड़ा दावा, 6 रुपये जाएगा स्टॉक, जानें क्या है वजह
