एक साल में 50% रिटर्न और लगातार 3 दिन की तेजी, 52-वीक हाई पर पहुंचा ये NBFC स्टॉक, आंकड़े क्या संकेत दे रहे

शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो अचानक निवेशकों की नजर में आ जाते हैं. हालिया कारोबारी सत्रों में एक एनबीएफसी शेयर की चाल, तकनीकी संकेत और बाजार से बेहतर प्रदर्शन ने इसे चर्चा में ला दिया है. खबर में जानें आंकड़े किस ओर इशारा कर रहे हैं.

IIFL फाइनेंस Image Credit: freepik

IIFL Finance stock: शेयर बाजार में जब किसी स्टॉक का नाम लगातार नए रिकॉर्ड के साथ लिया जाने लगे, तो यह निवेशकों का ध्यान अपने आप खींच लेता है. IIFL Finance का शेयर इन दिनों कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है. हाल के सत्रों में आई मजबूती, नए 52-वीक हाई का स्तर और बाजार से बेहतर रिटर्न ने इस एनबीएफसी शेयर को निवेशकों के नजर में ला दिया है. मौजूदा बाजार माहौल में जहां निवेशक चयनात्मक रुख अपना रहे हैं, वहां IIFL Finance का प्रदर्शन इसे भीड़ से अलग खड़ा करता है.

लगातार तेजी और नया रिकॉर्ड

IIFL Finance के शेयर ने लगातार तीन कारोबारी सत्रों में मजबूती दिखाई है. इस अवधि में शेयर तीन फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और गुरुवार को इसने 620.65 रुपये का नया 52-वीक हाई छू लिया. अगर पिछले एक साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो यह तेजी और भी अहम लगती है. शेयर अपने 52-वीक लो 279.80 रुपये से निकलकर अब दोगुने से ज्यादा स्तर पर पहुंच चुका है. एक साल में करीब 119% की यह रिकवरी निवेशकों के भरोसे और मजबूत मांग को दर्शाती है.

पिछले 12 महीनों में IIFL Finance ने करीब 50% का रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में Sensex लगभग 8.73% ही चढ़ पाया. यह अंतर साफ तौर पर बताता है कि इस शेयर ने न केवल बाजार को, बल्कि कई सेक्टरल साथियों को भी पीछे छोड़ा है.

तकनीकी संकेत दे रहे हैं मजबूती

तकनीकी नजरिए से भी IIFL Finance की स्थिति मजबूत दिख रही है. शेयर अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. आमतौर पर इस तरह का सेटअप मजबूत अपट्रेंड का संकेत देता है. इसका मतलब यह है कि शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक, हर समयावधि में निवेशकों का रुझान इस शेयर के पक्ष में बना हुआ है. आज के कारोबार में यह शेयर अपने सेक्टर के अन्य स्टॉक्स से भी बेहतर प्रदर्शन करता नजर आया

यह भी पढ़ें: 5 साल में 2100% की ताबड़तोड़ रैली, लगातार मिल रहे कंपनी को ऑर्डर, FIIs का भी फेवरेट ये डिफेंस शेयर!

एनबीएफसी सेक्टर की भूमिका

एनबीएफसी सेक्टर भारत की वित्तीय व्यवस्था का अहम हिस्सा बना हुआ है. बैंकिंग सिस्टम के अलावा कर्ज और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने में इन कंपनियों की बड़ी भूमिका है. हाल के समय में सेक्टर में एसेट क्वालिटी में सुधार और क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. IIFL Finance का प्रदर्शन इसी भरोसे और सकारात्मक माहौल का रिजल्ट माना जा सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.