जल्द ही इंश्योरेंस के कारोबार में उतरेगी पतंजलि, CCI से मिली मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी

Patanjali Ayurved: CCI की मंजूरी के बाद पतंजलि आयुर्वेद मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की प्रमोटर यूनिट की भूमिका संभालेगी. योग गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) हर्बल प्रकृति-आधारित उत्पादों, दवाओं और अन्य तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं के बनाने और मार्केटिंग के कारोबार में लगी है.

पतंजलि आयुर्वेद उतरेगी इंश्योरेंस के कारोबार में. Image Credit: Patanjali Ayurved

Patanjali Ayurved: योग गुरु रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद और पांच अन्य संस्थाओं को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में मेजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जल्द ही पतंजलि आयुर्वेद इंश्योरेंस सेक्टर में उतरेगी. CCI ने एक नोटिस में कहा, प्रस्तावित कॉम्बिनेशन को प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा 6(4) के अनुरूप ग्रीन चैनल रूट के तहत नोटिफाई किया जा रहा है.

ट्रांजेक्शन में शामिल हैं कई और कंपनियां

ग्रीन चैनल रूट के ऐसे ट्रांजेक्शन होते हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का जोखिम न हो और CCI के नोटिफाई करने के बाद इसे मंजूर माना जाता है. पतंजलि आयुर्वेद के अलावा ट्रांजेक्शन में भाग लेने वाली संस्थाएं एसआर फाउंडेशन, रीति फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन हैं. CCI को मंगलवार को सौंपे गए नोटिस में कहा गया कि अधिग्रहणकर्ता शेयर खरीद के जरिए लक्ष्य (मैग्मा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड) की 98.055 फीसदी हिस्सेदारी पूरी तरह से डाइल्यूटेड आधार पर हासिल करने का प्रस्ताव रखते हैं.

कारोबार का विस्तार

योग गुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) हर्बल प्रकृति-आधारित उत्पादों, दवाओं और अन्य तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं के बनाने और मार्केटिंग के कारोबार में लगी है. फाउंडेशन अपनी ओर से इस सौदे को तेजी से बढ़ते मार्केट सेक्टर में विविधता लाने के लिए एक आकर्षक निवेश के रूप में देखते हैं. उनका उद्देश्य एक विविध व्यवसाय पोर्टफोलियो बनाने के लिए नए सेक्टर में विस्तार करना है.

प्रमोटर की भूमिका निभाएगी पतंजलि

CCI की मंजूरी के बाद पतंजलि आयुर्वेद मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की प्रमोटर यूनिट की भूमिका संभालेगी. इससे पतंजलि के पोर्टफोलियो में और विविधता आएगी, जो वर्तमान में स्वास्थ्य सेवा और FMCG पर केंद्रित है. नोटिस में कहा गया है कि पक्षों (उनके सहयोगियों सहित) की गतिविधियां भारत के किसी भी संभावित प्रासंगिक बाजार में किसी भी होरिजेंटल ओवरलैप, वर्टिकल रिलेशनशिप या कॉम्प्लिमेंट्री संबंध को प्रदर्शित नहीं करती है.

यह भी पढ़ें: इन 5 फ्लेक्सी कैप फंड ने दिए जोरदार रिटर्न, निवेशकों को 32 फीसदी तक का मिला है मुनाफा

Latest Stories

₹92 प्रति डॉलर पर फिसला रुपया; चिंता का विषय बना कमजोर रुपया, आयात से लेकर विदेशी पढ़ाई और यात्रा तक सब होगा महंगा

जिस EU से हो रही है मदर ऑफ ऑल डील्स, उसका सबसे अमीर और गरीब देश कौन, जानें मुकाबले में भारत कहां

Gold Weekly Report: एक हफ्ते में सोने ने लगाई ₹10,364 की बड़ी छलांग, चांदी की चाल में दिखी और रफ्तार

Border vs Border 2: कितने में बनी और कितना कमाई थी पहली बॉर्डर मूवी, बॉर्डर-2 अभी इतना पीछे

केरल के इस शहर को कहते हैं ‘गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया’, पूरे देश में है यहां के गहनों की मांग; जानें कैसे हासिल किया यह मुकाम

इंडिया-EU क्यों कर रहे हैं मदर ऑफ ऑल डील्स, कितनी है GDP, कितने कमाते हैं लोग और कौन हैं दिग्गज कंपनियां