इन 5 फ्लेक्सी कैप फंड ने दिए जोरदार रिटर्न, निवेशकों को 32 फीसदी तक का मिला है मुनाफा
Flexi Cap Mutual Funds Return: म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी के फंड होते हैं, इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. अगर आप भी फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो पहले इस कैटेगरी के टॉप फंड के रिटर्न के बारे में जान लीजिए.
Flexi Cap Mutual Funds Return: म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने से पहले निवेशक उसके रिटर्न की जांच करते हैं कि पिछले साल फंड का परफॉर्मेंस कैसा रहा था. इसके बाद निवेशक फंड के रिटर्न की तुलना उसी कैटेगरी के फंड से करते हैं. म्यूचुअल फंड में कई कैटेगरी के फंड होते हैं, इनमें से एक है फ्लेक्सी कैप. अगर आप भी फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो पहले इस कैटेगरी के टॉप फंड के रिटर्न के बारे में जान लीजिए. कई फंड ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में अपने निवेशकों को 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
पांच साल में मिला जोरदार रिटर्न
इस कैटेगरी में कुल 39 स्कीम्स हैं, जिनकी टोटल एसेट 4.35 लाख करोड़ रुपये की है. यह किसी भी सेक्टोरल/थीमैटिक फंड के बाद इक्विटी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर है. क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले पांच वर्षों में 32.86 फीसदी से अधिक का सालाना रिटर्न दिया है.
जबकि एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप ने पिछले पांच साल में लगभग 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. अन्य फ्लेक्सी कैप फंड जिन्होंने 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है, उनमें जेएम फ्लेक्सी कैप, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं.
| फंड | रिटर्न | 0 साल |
| फ्रैंकलिन इंडिया कैप फंड | 26.75 फीसदी | 1 साल |
| एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड | 29.93 फीसदी | 2 साल |
| जेएम फ्लेक्सी कैप फंड | 26.23 फीसदी | 3 साल |
| पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड | 27.61 फीसदी | 4 साल |
| क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड | 32.86 फीसदी | 5 साल |
क्या है फ्लेक्सी कैप स्कीम
फ्लेक्सी कैप स्कीम एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है. इसमें कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी और उससे जुड़े निवेशों में होता है. ये निवेश लार्ज कैप, मीड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में किया जाता है. इस कैटेगरी को 6 नवंबर 2020 को सेबी के एक सर्कुलर के जरिए शुरू किया गया था.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories
SBI Mutual Fund का ‘निवेश कैफे’: रिटायरमेंट प्लानिंग में सेफ्टी, इनफ्लेशन और रेगुलर इनकम पर एक्सपर्ट्स की बड़ी सीख
HDFC Multi Cap vs Kotak Multicap vs Nippon India Multi Cap: किस फंड में है ज्यादा दम?
इस फंड ने 10,000 रुपये के निवेश को बनाया 17 लाख, बेंचमार्क से भी दिया ज्यादा रिटर्न, SIP का मुनाफा और जबरदस्त
