HDB Financial Services की लिस्टिंग आज, GMP में आया उछाल, जानें कितना मिल सकता है रिटर्न?
भारत के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services का IPO अब लिस्टिंग के लिए तैयार है. कंपनी के शेयर 2 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. यह IPO निवेशकों के बीच काफी चर्चित रहा और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. अब सबकी नजर इस बात पर है कि HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर कितने प्रीमियम पर लिस्ट होंगे.

HDB Financial Services IPO listing: HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. आज, 2 जुलाई को इसके शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो ये है कि लिस्टिंग से एक दिन पहले इसके GMP में तेजी आई है. जो एक पॉजिटिव साइन है. इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे इसके मजबूत डेब्यू की उम्मीद की जा रही है.
17 गुना तक सब्सक्राइब हुआ IPO
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया. तीन दिन खुले इस इश्यू (25 जून से 27 जून) को कुल मिलाकर 16.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने IPO के ज़रिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा था.
सब्सक्रिप्शन डिटेल्स
- रिटेल निवेशक: 5.72 गुना
- क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB): 55.47 गुना
- नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII): 9.99 गुना
GMP में तेजी
लिस्टिंग से पहले HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को ग्रे मार्केट से अच्छी-खासी प्रतिक्रिया मिल रही है. 1 जुलाई को इसका GMP 71 रुपये प्रति शेयर चल रहा था. जो 30 जून को 68 रुपये चल रहा था. अगर इस प्रीमियम को इश्यू प्राइस 740 रुपये में जोड़ें, तो इसकी लिस्टिंग 808 रुपये के भाव पर हो सकती है. यानी निवेशकों को पहले ही दिन करीब 9.19 फीसदी का फायदा हो सकता है. हालांकि ये अनुमान है, जरूरी नहीं कि यही होता दिखे.
IPO से जुड़ी अहम तारीख
IPO से जुड़ी अहम तारीख | तारीख |
---|---|
आईपीओ खुलने की तारीख | 25 जून 2025 |
आईपीओ बंद होने की तारीख | 27 जून 2025 |
आवंटन की स्थिति तय होने की तारीख | 30 जून 2025 |
रिफंड शुरू होने की तारीख | 1 जुलाई 2025 |
डिमैट खाते में शेयर पहुंचने की तारीख | 1 जुलाई 2025 |
आईपीओ लिस्टिंग की तारीख | 2 जुलाई 2025 |
क्या है कंपनी का प्रोफाइल?
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, HDFC बैंक की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो कंज्यूमर लोन, बिजनेस लोन और गोल्ड लोन जैसी सर्विस देती है. कंपनी का देश भर में मजबूत नेटवर्क है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सूरत की इस इंडस्ट्रियल कंपनी ने सेबी को भेजा सीक्रेट प्लान, IPO से 700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, जानें डिटेल्स

Crizac IPO: कर्ज जीरो, लंदन से बंपर कमाई, 76% की ताबड़तोड़ ग्रोथ; Bajaj Broking ने बताई मजबूती और कमियां

Adcounty Media vs Neetu Yoshi IPO: सब्सक्रिप्शन की बारिश के बीच GMP हुआ रॉकेट, लिस्टिंग इस दिन
